Top Recommended Stories

Bihar Aurangabad Vidhan Sabha Chunav Results 2020 Live Updates: औरंगाबाद की छह सीटों पर किसकी होगी जीत, किसकी हार, रिजल्ट यहां देखें..

Bihar Aurangabad Vidhan Sabha Chunav 2020 Live Results : औरंगाबाद की छह सीटों के लिए वोटों की गिनती का काम सुबह आठ बजे से हो चुका है. यहां की गोह, कुटुंबा, ओबरा, नबीनगर, गुरुआ, रफीगंज में जनता ने किसे चुना है, थोड़ी देर में पता चल जाएगा.

Updated: November 10, 2020 1:38 PM IST

By Kajal Kumari

Bihar Aurangabad Vidhan Sabha Results 202Live Updates: औरंगाबाद की छह सीटों पर किसकी होगी जीत, किसकी हार, रिजल्ट यहां देखें..
aurangabad assembly seat bihar election result 2020

Bihar Aurangabad Vidhan Sabha Chunav Results 2020 Live Updates : बिहार में तीन चरणों में हुए विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) के नतीजे कुछ ही देर में आ जाएंगे. विभिन्न मतगणना केंद्रों (Counting Centers) पर वोटो की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है. बिहार के औरंगाबाद जिले की छह विधानसभा सीटों के लिए मतगणना हो रही है.  ये विधानसभा सीटें हैं-गोह , औरंगाबाद , ओबरा, गुरुआ, नवीनगर, रफीगंजऔर कुटुंबा. जहां आज प्रत्याशियों की जीत-हार कुछ ही देर में तय हो जाएगी.

Aurangabad Vidhan Sabha Result 2020 Live Update-इस चुनाव में एनडीए प्रत्याशी के रूप में भाजपा की ओर से रामाधार सिंह व कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शंकर सिंह के बीच कड़ा मुकाबला है. भाजपा प्रत्याशी रामाधार सिंह पहले चार बार विधायक रह चुके हैं और इस बार भी आगे चल रहे हैं.

You may like to read

Kutumba Vidhan Sabha Result 2020 Live Update: कुटुंबा (सुरक्षित) विधानसभा सीट की लड़ाई भी काफी रोचक है. यहां  निवर्तमान विधायक राजेश राम कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं और अभी आगे चल रहे हैं. 2015 में राजद-जदयू के गठबंधन से यह सीट कांग्रेस के खाते में चली गयी थी.

Goh Vidhan Sabha Result 2020 Live Update: गोह विस क्षेत्र कभी सीपीआई का मजबूत स्तंभ रहा है. 2015 में इस सीट पर भाजपा के मनोज कुमार ने तब महागठबंधन के सहयोगी रहे जदयू उम्मीदवार डॉक्टर रणविजय कुमार को हराया था. इस विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र से 17 उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां सीधा मुकाबला भाजपा उम्मीदवार मनोज कुमार और महागठबंधन के राजद उम्मीदवार भीम कुमार सिंह के बीच है.

Nabinagar Vidhan Sabha Result 2020 Live Update:नवीनगर विस सीट पर सबसे अधिक कड़ा संघर्ष दिख रहा है. मुख्य मुकाबला जदयू व राजद के उम्मीदवारों में है. 2010 से लगातार विधायक रहे वीरेंद्र कुमार सिंह इस बार भी जदयू की ओर से मैदान में हैं, जबकि पूर्व विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह को राजद ने मैदान में उतारा है.

Rafiganj Vidhan Sabha Result 2020 Live Update: रफीगंज विस क्षेत्र से कुल 15 प्रत्याशी मैदान में हैं. जदयू की ओर से निवर्तमान विधायक अशोक कुमार सिंह, तो राजद के टिकट से मोहम्मद नेहालुद्दीन हैं. अशोक कुमार सिंह दो बार विधायक रह चुके हैं और तीसरी बार जीत हासिल करने की जद्दोजहद में हैं.

Obra Vidhan Sabha Result 2020 Live Update:ओबरा से कुल 10 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. राजद से पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति के पुत्र ऋषि यादव पहली बार मैदान में हैं. उधर, लोजपा से डॉक्टर प्रकाश चंद्रा भी पहली बार भाग्य आजमा रहे हैं. वहीं, इस सीट से दो बार जदयू से चुनाव लड़े प्रमोद चंद्रवंशी इस बार निर्दलीय लड़ाई को रोचक बना रहे हैं.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Bihar की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.