Top Recommended Stories

Bihar Bandh Update: दरभंगा में रोकी ट्रेन-पटना में चक्का जाम, RRB-NTPC Results के विरोध में छात्रों ने किया विरोध- प्रदर्शन

RRB NTPC results में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए छात्रों ने आज बिहार बंद का ऐलान किया है. पटना में कई इलाकों में सड़कों पर उतरे छात्र, टायर जलाया-लगाया जाम, विपक्षी पार्टियों के साथ ही पप्पू यादव, जीतनराम मांझी और मुकेश सहनी ने भी बंद में छात्रों का साथ देने की बात कही है.

Updated: January 28, 2022 4:38 PM IST

By Kajal Kumari

Bihar Bandh Updates: दरभंगा में रोकी ट्रेन-पटना में चक्का जाम, RRB-NTPC Results के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन
bihar bandh live updates

Bihar Bandh LIVE Updates: बिहार में RRB NTPC CBT 2 और Group D CBT 1 परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर पिछले चार दिनों से छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) ने इस मुद्दे को लेकर आज बिहार बंद का ऐलान कर दिनभर विरोध-प्रदर्शन किया.  छात्रों के इस बंद को विपक्षी दलों ने भी अपना समर्थन दिया है. आरजेडी के नेतृत्व वाली महागठबंधन के साथ ही जन अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव ने छात्रों के आज के बिहार बंद का समर्थन किया और छात्रों के साथ पार्टियों के नेता कार्यकर्ता बंद में शामिल रहे. छात्रों के बिहार बंद को लेकर सुबह से ही पुलिस अलर्ट मोड पर है. तमाम जिलों की पुलिस के साथ ही रेल पुलिस को भी सुरक्षा के तगड़े इंतजाम करने के आदेश दिए गए हैं, ताकि तोड़फोड़ और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों के साथ सख्ती से निपटा जा सके.

Also Read:

यूपी में भी दिखा बंद का असर, अलर्ट जारी

विपक्षी दलों के महागठबंधन ने छात्रों के प्रस्तावित बिहार बंद का समर्थन किया है. राजद प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की गई और राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की अध्यक्षता में महागठबंधन के सभी घटक दल कांग्रेस, भाकपा, माकपा, भाकपा माले के नेता इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए. वहीं एनडीए के सहयोगी जीतनराम मांझी और मुकेश सहनी ने भी छात्रों के बंद को अपना समर्थन दिया है. बिहार में बंद का असर यूपी तक देखने को मिल रहा है. यूपी के कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है.

LIVE UPDATES

दरभंगा में आंदोलनकारी छात्रों ने ट्रेन को रोका.

पटना में अशोक राजपथ सहित कई सड़कों को जाम किया.

भिखना पहाड़ी में राजद कार्यकर्ताओ का हंगामा.

सहरसा में सड़क पर उतरे महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ता.

पटना में एआइएसएफ छात्रों का हंगामा.

पटना में डाकबंगला चौराहे पर एक पुलिसकर्मी हुआ बेहोश.

बाढ़ में छात्रों ने रेलवे ट्रैक किया जाम.

खगड़िया में छात्रों ने एनएच-31 किया जाम.

बक्सर में छात्रों ने एनएच-84 को किया जाम.

गोपालगंज में बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे.

मधुबनी में छात्रों का उपद्रव.

पटना साइंस कॉलेज के सामने पप्पू यादव की पार्टी जाप की छात्र इकाई ने सड़क जाम कर दिया है. साथ ही सड़कों पर टायर जलाकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

बिहार बंद का असर मधेपुरा में सुबह से ही देखने को मिल रहा है. सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित छात्रों ने सुबह से ही मधेपुरा के कॉलेज चौक पर सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं.

आंदोलन कर रहे छात्रों ने महात्मा गांधी सेतु NH को जाम कर दिया है.

पटना में आज सुबह से छात्र सड़कों पर उतर आए हैं. कई जगह छात्रों ने टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया .

पटना में नेशनल हाईवे-31 पर छात्र बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

महुआ से राजद विधायक डॉ मुकेश रौशन ने अपने समर्थकों के साथ हाजीपुर में रामाशीष चौक पर ‘बिहार बंद’ के तहत आरआरबी एनटीपीसी परिणामों में कथित विसंगतियों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

राजद विधायक डॉ मुकेश रौशन के साथ समर्थक और छात्र भी मौजूद रहे. प्रदर्शन की वजह से ट्रैफिक से व्यस्त रहने वाला गांधी सेतु पर गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 28, 2022 8:53 AM IST

Updated Date: January 28, 2022 4:38 PM IST