
Bihar Board 10th Social Science Exam Canceled: बिहार बोर्ड ने 10वीं की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा रद्द की, सुबह ही लीक हुआ था पेपर
Bihar Board 10th Social Science Exam Canceled रिपोर्ट्स के मुताबिक ये पेपर जमुई से लीक हुआ था.

Bihar Board 10th Social Science Exam Canceled: बिहार बोर्ड (Bihar Board exams) ने पेपर लीक होने की खबरों के बाद 10वीं की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा रद्द (10th Social Science Exam Canceled) कर दी है. बोर्ड ने ये फैसला शुक्रवार शाम लिया. खबरों के मुताबिक सुबह परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर लीक (bihar board paper leak) हो गया था. यही नहीं बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज ये मुद्दा विधानसभा में भी उठाया था.
Also Read:
जिसके बाद सीएम ने बोर्ड अध्यक्ष को कार्रवाई के निर्देश दिए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये पेपर जमुई से लीक हुआ था.
वैसे आपको बता दें कि प्रथम पाली में हुई परीक्षा को कैंसल किया गया है. दूसरी पाली में परीक्षा देने वाले छात्रों को दोबारा परीक्षा देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि अब 8 मार्च को दोबारा परीक्षा होगी.
बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) द्वारा मैट्रिक (10वीं) परीक्षा 2021 कराई जा रही है. इस साल मैट्रिक की परीक्षा में कुल 16,84,466 विद्यार्थी शामिल होंगे, इसमें 8,37,803 छात्राएं और 8,46,663 छात्र हैं.
इन परीक्षार्थियों के लिए राज्यभर में 1,525 केंद्र बनाए गए हैं. ये परीक्षाएं 17 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित की जा रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें