Bihar Chunav Result 2020 Latest Update: महागठबंधन की सरकार सुनिश्चित, मतगणना पूरी होने तक काउंटिंग हॉल में बने रहें सभी प्रत्याशी: राजद

Bihar Chunav Result 2020 Latest Update भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के आंकड़ों के अनुसार, विपक्षी महागठबंधन 102 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है.

Updated: November 10, 2020 3:50 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Amit Kumar

Siwan Election Result 2020 Live Updates
तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

Bihar Chunav Result 2020 Latest Update: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने बिहार चुनाव की मतगणना (Bihar Chunav Result 2020) के बीच कहा है कि महागठबंधन की सरकार सुनिश्चित है. हालांकि बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Chunav 2020) के मतगणना के रूझानों के अनुसार 243 सीटों में से राजग 126 सीटों पर आगे चल रहा है और भाजपा गठबंधन में अपनी सहयोगी पार्टी नीतीश कुमार की जदयू से बेहतर प्रदर्शन करती दिख रही है.

इन रुझानों के बीच राजद ने ट्वीट कर कहा, “हम सभी क्षेत्रों के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं से संपर्क में है और सभी जिलों से प्राप्त सूचना हमारे पक्ष में है. देर रात तक गणना होगी. महागठबंधन की सरकार सुनिश्चित है. बिहार ने बदलाव कर दिया है. सभी प्रत्याशी और काउंटिंग एजेंट मतगणना पूरी होने तक काउंटिंग हॉल में बने रहें.”

Bihar Chunav Result 2020 Live Update – बिहार चुनाव परिणाम ताजा अपडेट

भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के आंकड़ों के अनुसार, विपक्षी महागठबंधन 102 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है. मतगणना के रूझानों के मुताबिक, सत्तारूढ़ राजग बहुमत के आंकड़े को हासिल करता दिख रहा है. भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार मतगणना के रूझानों में भाजपा 73 सीटों पर आगे चल रही है जबकि सहयोगी जदयू 47 सीट, हम पार्टी एक सीट और वीआईपी पार्टी 5 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है.

महागठबंधन से राजद 68 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 20 सीट, माकपा 3 सीट, भाकपा-माले 12 सीट, भाकपा 3 सीटों पर पर आगे चल रही है. बहुजन समाज पार्टी दो सीट पर आगे चल रही है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम 2 सीट पर आगे चल रही है. निर्दलीय 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं. राजग से अलग होकर चुनाव लड़ने वाली चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी सिर्फ दो सीटों पर बढ़त बनाये हुए है. लोजपा ने चुनाव में जदयू के उम्मीदवारों के मुकाबले अपने उम्मीदवार खड़े किये थे.

(इनपुट भाषा)

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Bihar की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.