Top Recommended Stories

Nitish Kumar Attacked: सीएम को थप्पड़ मारने दौड़ा युवक, पुलिस ने दबोचा, नीतीश ने कहा- नो एक्शन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बख्तियारपुर में गंगा किनारे हमला हो गया. एक युवक ने थप्पड़ मारने का प्रयास किया. हालांकि, मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने युवक को धर दबोचा. फिलहाल, युवक को हिरासत में ले लिया गया है.

Updated: March 27, 2022 10:29 PM IST

By Vikas Jangra

Nitish Kumar Attacked: सीएम को थप्पड़ मारने दौड़ा युवक, पुलिस ने दबोचा, नीतीश ने कहा- नो एक्शन
Bihar Chief Minister Nitish Kumar attacked by man in public ceremony.

Bihar CM Nitish Kumar Attacked: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमले की ख़बर आ रही है. नीतीश कुमार बख्तियारपुर (Bakhtiyarpur) में गंगा नदी के किनारे स्वतंत्रता सेनानी शीलभद्र याजी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए पहुंचे थे. तभी एक युवक ने सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए नीतीश कुमार पर हमला कर दिया. जिसके बाद मौके पर मौजूद सीएम के सुरक्षाकर्मियों ने युवक को दबोच लिया. फिलहाल, पुलिस युवक को थाने ले गई है और युवक से पूछताछ की जा रही है.युवक ने सीएम पर हमला क्यों किया, इसकी वजह स्पष्ट नहीं है.

Also Read:

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला बख्तियारपुर के गंगा नदी के किनारे पहुंचा था. यहां मुख्यमंत्री नदी के किनारे पंडित शीलभद्र याजी महान स्वतंत्रता सेनानी के मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए पहुंचे. जैसे ही मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए हाथ बढ़ाए वैसे ही एक युवक सुरक्षा खेमा को तोड़ते हुए नीतीश कुमार तक पहुंच गया. युवक ने नीतीश कुमार पर हमला करने का प्रयास किया. इतना ही नहीं जब वह कामयाब नहीं हुआ तो उसने पीछे से नीतीश कुमार के ऊपर भी हाथ चलाने का प्रयास किया. हालांकि, तभी मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया.

देखें वीडियो –

युवक ने क्यों किया हमला ?

बताया जा रहा है कि युवक किसी बात को लेकर मुख्यमंत्री से नाराज है. पुलिस अभी मामले की छानबीन कर रही है. हालांकि, कोई भी अधिकारी पूरे मामले पर कुछ भी बोलने से इंकार कर रहा है. मामला हाईप्रोफाइल होने के चलते सारे पदाधिकारी इसकी समीक्षा करने में लगे हुए हैं. घटना रविवार शाम की है. जहां नीतीश कुमार अपने पुराने मित्रों से बातचीत करने पहुंचे थे. वहीं, इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. जिसमें युवक को नीतीश कुमार पर हमला करते देखा जा सकता है.

सीएम नीतीश की अपील- नो एक्शन

वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस से अपील की है कि वो हिरासत में लिए गए युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई ना करें. सीएम ने कहा कि उन पर हमला करने वाले युवक के खिलाफ कोई एक्शन न लिया जाए. वहीं, मुख्यमंत्री ने युवक की ओर से की गई शिकायत पर भी पुलिसवालों को ध्यान देने की अपील की है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें