Top Recommended Stories

केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को राज्यसभा के लिए क्यों नहीं मिला टिकट, सीएम नीतीश कुमार ने बताई वजह, बोले- सोच समझकर लिया फैसला

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को आरसीपी सिंह को राज्यसभा के लिए टिकट न देने के मामले पर खुलकर बात की. उन्होंने आरसीपी सिंह के साथ मतभेद की खबरों का भी खंडन किया.

Published: May 30, 2022 5:53 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Mangal Yadav

केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को राज्यसभा के लिए क्यों नहीं मिला टिकट, सीएम नीतीश कुमार ने बताई वजह, बोले- सोच समझकर लिया फैसला

Rajya Sabha Election 2022: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री आर सी पी सिंह को राज्यसभा का टिकट नहीं देने के मामले में पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें कई महत्वपूर्ण पद दिए हैं. केंद्रीय मंत्री से इस्तीफा देने के संबंध में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि तुरंत इस्तीफा देने की जरूरत नहीं, अभी तो कार्यकाल बाकी है. उसके लिए समय होता है, इसे लेकर कोई दिक्कत नहीं है.

Also Read:

पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरसीपी सिंह को लेकर किसी प्रकार के विवाद से भी इंकार करते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें कई पदों पर बैठाया है. उन्होंने कहा कि बहुत सोच समझकर फैसला लिया गया है. पार्टी में कहीं कोई विवाद नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें दो बार राज्यसभा भेजा है, इस बार झारखंड के पुराने कार्यकर्ता को भेजने का निर्णय लिया गया है.

उन्होंने पार्टी के नई जिम्मेदारी के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि पहले भी जिम्मेदारी दी गई थी. यह सभी आगे की चीज है. नीतीश कुमार ने कहा कि कोई जरूरी नहीं है किसी को मांगने की परिस्थिति के अनुसार सब होते रहता है.

बता दें कि जेडीयू ने केंद्रीय मंत्री आर सी पी सिंह का पत्ता काटकर इस बार झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतों को राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया है. केंद्रीय मंत्री का कार्यकाल जुलाई में खत्म हो रहा है. इसके बाद अगर उन्हें राज्यसभा नहीं भेजा गया तो उनका मंत्री पद खतरे में पड़ जाएगा. वह बिना किसी सदन के सदस्य होते हुए अधिकतम छह महीने मंत्री पद पर बने रह सकते हैं.

(इनपुट- आईएएनएस)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.