Bihar Election Results 2020: चिराग-लालटेन की बुझ गई लौ, बिहार में तीर की नोंक पर खिला कमल

Bihar Election Results 2020: बिहार विधानसभा चुनाव का रिजल्ट एनडीए के हिस्से में रहा है, हालांकि महागठबंधन का प्रदर्शन भी बढ़िया रहा है. लेकिन तेजस्वी और चिराग पासवान की सभाओं में उमड़ी भीड़ कुछ कमाल नहीं कर पाई.

Published: November 11, 2020 8:40 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Kajal Kumari

Bihar Election Results 2020: चिराग-लालटेन की बुझ गई लौ, बिहार में तीर की नोंक पर खिला कमल
bihar election result 2020

Bihar Election Results 2020: बिहार में सत्ता विरोधी लहर और विपक्ष की कड़ी चुनौती के बावजूद नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले राजग ने बिहार में बहुमत का जादुई आंकड़ा हासिल कर लिया है और अब बिहार में एनडीए की ही सरकार बनेगी. एनडीए ने बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से 125 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि विपक्षी महागठबंधन ने 110 सीटें जीतीं हैं. कांटे की टक्कर और देर रात आए नतीजे के बाद ये स्थिति साफ हो गई कि बिहार ने फिर से एनडीए को ही चुना है.

इसके साथ नीतीश कुमार के लगातार चौथी बार मुख्यमंत्री बनने की राह साफ हो गई है, हालांकि इस बार उनकी पार्टी जदयू को 2015 जैसी सफलता नहीं मिली है. जदयू को 2015 में मिली 71 सीटों की तुलना में इस बार 43 सीटें ही मिली हैं. उस समय कुमार ने लालू प्रसाद की राजद और कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव जीता था.

इस बार राजद 75 सीटें अपने नाम करके सबसे बड़ी एकल पार्टी के रूप में उभरी है. मतगणना के शुरुआती घंटों में बढ़त बनाती नजर आ रही भाजपा को 16 घंटे चली मतों की गणना के बाद 74 सीटों के साथ दूसरा स्थान मिला. जदयू को चिराग पासवान की लोजपा के कारण काफी नुकसान झेलना पड़ा है. लोजपा को एक सीट पर जीत मिली, लेकिन उसने कम से कम 30 सीटों पर जदयू को नुकसान पहुंचाया.

भाजपा की 74 और जदयू की 43 सीटों के अलावा सत्तारूढ़ गठबंधन साझीदारों में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को चार और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को चार सीटें मिलीं. विपक्षी महागठबंधन में राजद को 75, कांग्रेस को 19, भाकपा माले को 12 और भाकपा एवं माकपा को दो-दो सीटों पर जीत मिली.

इस चुनाव में एआईएमआईएम ने पांच सीटें और लोजपा एवं बसपा ने एक-एक सीट जीती है. एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जीतने में सफल रहा है

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Bihar की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.