
NDRF की टीम ने बाढ़ से निकाला, गर्भवती महिला ने नाव में जन्मा बच्चा, कुछ ऐसा रहा नज़ारा
गर्भवती महिला ने नाव में बच्चे को जन्म दिया.

नई दिल्ली: बिहार में बाढ़ से हालात खराब हैं. दर्जनों जिलों के लाखों लोगों को मुश्किलों से गुजरना पड़ रहा है. इस बीच 25 साल की एक गर्भवती महिला को बाढ़ से बचा लिया गया. एनडीआरएफ की टीम ने महिला को पानी से निकाल किसी तरह नाव में बैठाया. गर्भवती महिला ने बोट में ही बच्चे को जन्म दिया.
Also Read:
मामला बिहार के चंपारण जिले का है. ये जिला भी बाढ़ से ग्रसित है. कई लोगों की तरह यहाँ एक गर्भवती महिला भी बाढ़ में फंसी हुई थी. सूचना मिलने पर एनडीआरएफ की टीम ने महिला का रेस्क्यू किया. महिला बोट के जरिये बाहर नहीं निकल पाई, इससे पहले ही प्रसव पीड़ा हुई और महिला ने बच्चे को जन्म दिया. एनडीआरएफ की टीम द्वारा महिला और बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहाँ दोनों की स्थिति ठीक बताई जा रही है.
Bihar: A 25-year-old woman gave birth to a baby girl on a rescue boat of NDRF (National Disaster Response Force) in flood-hit East Champaran district, today. Mother and baby were shifted to nearby primary health centre by ambulance where their condition is found to be stable. pic.twitter.com/l828fPrJbe
— ANI (@ANI) July 26, 2020
बता दें कि बिहार का एक बड़ा हिस्सा बाढ़ से जूझ रहा है. लाखों लोगों को घर-गाँव छोड़ना पड़ा है. ऐसे लोगों की कमी नहीं जो अब भी अपने गाँवों में फंसे हुए हैं और मदद का इंतज़ार कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें