Top Recommended Stories

बिहार में खतरे के निशान के ऊपर बह रहीं कई नदियां, बाढ़ आने की बढ़ी संभावना

बिहार में नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं. जानकारी के मुताबिक रविवार को पटना के दीघाघाट में गंगा खतरे के निशान से 100 सेमी नीचे थी.

Published: August 30, 2021 12:09 PM IST

By Avinash Rai

बिहार में खतरे के निशान के ऊपर बह रहीं कई नदियां, बाढ़ आने की बढ़ी संभावना

बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. बिहार में नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं. जानकारी के मुताबिक रविवार को पटना के दीघाघाट में गंगा खतरे के निशान से 100 सेमी नीचे थी. लेकिन इसके जलस्तर में 13 सेमी वृद्धि की संभावना है. वहीं पटना के गांधीघाट में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 16 सेमी नीचे था. इसमें भी वृद्धि की संभावना है.

Also Read:

केंद्रीय जल आयोग के अनुसार कहलगांव में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 39 सेमी उपर था. साहेबगंज में जलस्तर 78 सेमी से ऊपर था. वहीं श्रीपालपुर में पुनपुन नदीं का जलस्तर 94 सेमी से उपर था. सिवान में घाघरा नदीं के जलस्तर में भी वृद्धि हुई है. गोपालगंज, समस्तीपुर, खगड़िया, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर सभी जगहों पर नदियां का जलस्तर खतरे के निशान के उपर बह रहा है.

वहीं दरभंगा में बागमती नदी, अधवारा नदी, एकमीघाट, मधुबनी के जयनगर कमला-बलान नदीं, खगड़िया में कोसी नदीं, कटिहार में कोसी नदी का जलस्तर बढ़ चुका है. ऐसे में बाढ़ आने की संभावना बनी हुई है. वहीं बारिश की संभावना अभी और बनी हुई है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: August 30, 2021 12:09 PM IST