Top Recommended Stories

Bihar Hindi News: बिहार में रोजगार मांगने वालों की संख्या बढ़ी, 10 महीने में 2.67 लाख लोगों ने कराया निबंधन

Bihar Hindi News: श्रम संसाधन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सरकार के नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल पर अब तक 13 लाख से अधिक लोगों ने रोजगार के लिए निबंधन करवाया है. इनमे सबसे अधिक 2021-22 में 2,67,635 बेरोजगारों ने रोजगार की मांग की है.

Published: February 24, 2022 11:25 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Ikramuddin Saifi

GRSE Recruitment 2022

Bihar Hindi News: बिहार में विपक्ष रोजगार के मुद्दे पर सत्ता पक्ष को घेरने का कोई भी अवसर नहीं छोड़ रहा है. इस बीच श्रम संसाधन विभाग के पोर्टल में रोजगार मांगने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है. इस दौरान कोरोना काल में रोजगार मांगने वालों की संख्या में सबसे अधिक वृद्धि देखी गई है. इस साल जनवरी तक सबसे अधिक लोगों ने रोजगार के लिए निबंधन कराया है. श्रम संसाधन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सरकार के नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल पर अब तक 13 लाख से अधिक लोगों ने रोजगार के लिए निबंधन करवाया है. इनमे सबसे अधिक 2021-22 में 2,67,635 बेरोजगारों ने रोजगार की मांग की है.

Also Read:

रोजगार मांगने वालों में बेरोजगारों के साथ ही कुछ स्व-रोजगार कर रहे लोग भी शामिल है. हालांकि राहत की बात यह है कि निबंधन करने वालों में एक भी छात्र नहीं है, जो पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार भी मांग रहा हो. उल्लेखनीय है कि बेरोजगारों को रोजगार मांगने में दिक्कत नहीं हो तथा सरकार योग्यता अनुसार काम मांगने वालों को रोजगार उपलब्ध करा सके इसके लिए यह पोर्टल बनाया गया है.

आंकड़ों पर गौर करें तो 2015-16 में इस पोर्टल पर 5146 लोगों ने निबंधन कराया था जबकि 2019 -20 में 1,18,839 लोगों ने पोर्टल पर जाकर सरकार से रोजगार की मांग की. इसके बाद 2020-21 में रोजगार मांगने वालों की संख्या में कमी आ गई और यह संख्या 78,259 तक सीमित रही. इसके बाद कोरोना काल में बड़ी संख्या में बाहर से लोग लौटे और 2021-22 (जनवरी तक) में यह संख्या बढ़कर 2,67,635 तक जा पहुंची.

उल्लेखनीय है कि जॉब फेयर या नियोजन सह मार्गदर्शन मेला लगता है तो इन्हीं निबंधित लोगों को आमंत्रित किया जाता है. बिना निबंधन वालों को रोजगार मेले में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाती. साल 2015-16 से यह व्यवस्था प्रभावी है. उल्लेखनीय है कि पिछले विधानसभा चुनाव में राजद ने बेरोजगारी को सबसे बड़ा मुद्दा बनाया था. चुनाव के बाद भी विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव बेरोजगारी को लेकर सत्ता पक्ष को घेरते रहते हैं. (IANS Hindi)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 24, 2022 11:25 AM IST