
Bihar Latest News: बिहार में परिवार को मिली चौगुनी खुशी, महिला ने दिया 4 बच्चों को जन्म
Bihar Latest News: यहां शंकर सरैया तनसरिया गांव की महिला उषा देवी (36) की सूनी कोख शादी के दस साल बाद भरी. इस खबर को सुनते ही उसके परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. उषा एक साथ चार बच्चे को जन्म दिया, जन्मे बच्चों में तीन लड़का व एक लड़की है.

Bihar Latest News: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला में एक महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया है, जिससे उसके घर में खुशी चौगुनी बढ़ गई. शंकर सरैया तनसरिया गांव की महिला उषा देवी (36) की सूनी कोख शादी के दस साल बाद भरी. इस खबर को सुनते ही उसके परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. उषा एक साथ चार बच्चे को जन्म दिया, जन्मे बच्चों में तीन लड़का व एक लड़की है.
Also Read:
परिजनों के मुताबिक बीते सोमवार को उषा को प्रसव पीड़ा प्रारंभ हुई, उसे तत्काल मोतिहारी के अगरवा मोहल्ला स्थित डाक्टर ज्योति झा के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां ऑपरेशन के द्वारा चार बच्चों ने जन्म लिया. डॉ. झा बताती हैं कि प्रसव समय से पहले सात माह में हुआ है, जिस कारण बच्चों का वजन कम है. वजन कम होने के कारण चारों बच्चे डॉक्टर की निगरानी में है. शिशु रोग विशेषज्ञ डा सुमित कुमार बच्चों का इलाज चल रहा है.
शंकर सरैया तनसरिया गांवों के किसान चंदन सिंह की शादी के दस साल पहले हुई थी. इसके बाद जब पत्नी उषा गर्भवती हुई तो परिवार वाले बेहद खुश थे. चंदन बताते हैं कि उन्होंने अपनी पत्नी का नियमित चेकअप महिला चिकित्सक डा. ज्योति झा से करवाया. उन्होंने बताया कि अल्ट्रासाउंट से गर्भ में तीन बच्चे रहने की जानकारी थी. चिकित्सकों के मुताबिक फिलहाल जच्चा और बच्चा स्वस्थ हैं. एक बच्चा कुछ ज्यादा कमजोर बताया जा रहा है. इस खबर को लेकर क्षेत्र में खूब चर्चा है. (एजेंसी)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें