Top Recommended Stories

Bihar Lockdown Effect: लगातार कम हो रहे नए मामले, 24 घंटे में 90 लोगों की मौत

Bihar Lockdown Effect: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 90 और व्यक्तियों की मौत हो गयी जबकि इस संक्रमण के 7752 नए मामले सामने आए.

Updated: May 13, 2021 10:44 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Santosh Singh

COVID Virus Bihar

Bihar Lockdown Effect: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 90 और व्यक्तियों की मौत हो गयी जबकि इस संक्रमण के 7752 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में सोलह, गया एवं पश्चिम चंपारण में दस-दस, मधुबनी में सात, नालंदा में छह, मुजफ्फरपुर में पांच, नवादा एवं सीतामढ़ी में चार-चार, भोजपुर, दरभंगा, मधेपुरा, समस्तीपुर एवं सारण में तीन-तीन, औरंगाबाद, पूर्वी चंपारण एवं सिवान में दो-दो तथा अररिया, गोपालगंज, जहानाबाद, कटिहार, लखीसराय, सहरसा एवं शिवहर में एक-एक मरीज की मौत हो गयी. प्रदेश में इस रोग से मरने वालों की संख्या बृहस्पतिवार को बढकर 3593 हो गयी .

राज्य में बुधवार अपराहन चार बजे से बृहस्पतिवार अपराहन चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के जो 7752 नए मामले सामने आए उनमें प्रदेश की राजधानी पटना के सबसे अधिक 1485 मरीज हैं . इस दौरान अररिया में 179, अरवल में 79, औरंगाबाद में 163, बेगूसराय में 173, भागलपुर में 147, भोजपुर में 69, बक्सर में 103, दरभंगा में 101, पूर्वी चंपारण में 139, गया में 233, गोपालगंज में 67, जमुई में 61, जहानाबाद में 62, कटिहार में 143, खगड़िया में 106, किशनगंज में 149, लखीसराय में 53, मधेपुरा में 144, मधुबनी में 206, मुंगेर में 192, मुजफ्फरपुर में 211, नालंदा में 551, नवादा में 112, पूर्णिया में 409, रोहतास में 112, सहरसा में 277, समस्तीपुर में 243, सारण में 232, शेखपुरा में 99, शिवहर में 61, सीतामढ़ी में 50, सिवान में 142, सुपौल में 325, वैशाली में 437 तथा पश्चिम चंपारण में 320 नये मामले सामने आये.

You may like to read

राज्य में इससे संक्रमित होने वालों की संख्या 630185 तक पहुंच गयी है जिनमें से 530314 मरीज ठीक हुए हैं. उनमें पिछले 24 घंटे के भीतर ठीक हुए 11008 मरीज भी शामिल हैं.

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 97664 नमूनों की जांच की गयी. अबतक प्रदेश में 27730730 नमूनों की जांच की गयी है . फिलहाल कोविड-19 के 96277 मरीज उपचाररत हैं. स्वस्थ होने की दर 84.15 प्रतिशत है.

बिहार में बृहस्पतिवार को 18 से 44 वर्ष और 45 वर्ष से उपर के 128917 लोगों ने कोविड 19 का टीका लिया और प्रदेश में अबतक 8678999 लोग टीका ले चुके हैं .

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘आज सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गयी. लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है. अतः बिहार में लॉकडाउन को अगले 10 दिनों के लिए अर्थात 16 से 25 मई 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.’’

बिहार में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में चार मई को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में पांच मई से 15 मई तक लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया था.

कुमार ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर यह भी कहा कि राज्य सरकार ने कोविड -19 मरीजों के परिजन के लिए कोविड केयर सेंटर, कोविड डेडिकेटेड स्वास्थ्य केंद्र एवं कोविड डेडिकेटेड अस्पताल में सामुदायिक किचन चलाने का निर्णय लिया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Bihar की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.