Bihar Lockdown Latest News: बिहार भी कोरोना वायरस से बेहाल है. कोरोना से बचाव के लिए राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाया गया. हाालंकि रोजाना सामने आने वाले मामलों में कमी नहीं आ रही. कोरोना के कहर को देखते हुए बिहार में आज से कई पाबंदियां लगाई गई हैं. इसमें दुकानों को खोलने की समय सीमा तय की गई है और नाइट कर्फ्यू के टाइम में बदलाव किया गया है. नई गाइडलाइंस (Bihar Curfew New Guidelines In Hindi) 29 अप्रैल यानी आज से प्रभावी होंगी. इसके मुताबिक शहर में दुकानें अब शाम 4 बजे तक ही खुल सकेंगी. दुकानें अल्टरनेट हिसाब से खोली जाएंगी.Also Read - उत्तर कोरिया में रहस्यमयी बुखार से 42 लोगों की मौत, 8 लाख से अधिक लोग बीमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से देश के अनेक राज्य बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं और बिहार में भी पिछले कुछ दिनों से कोरोना पोजिटिव मामलों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. आदेश में कहा गया है प्रदेश में 29 अप्रैल से सभी दुकानें शाम 6बजे की बजाय दोपहर बाद चार बजे बन्द होंगी. इसमें कहा गया है कि रात्रि कर्फ्यू शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा. इसके अनुसार विवाह समारोह के लिए 50 व्यक्तियों की एवं अंतिम संस्कार के लिए 20 व्यक्तियों की अधिकतम सीमा रहेगी. Also Read - चीन में कोरोना की दहशत, लॉकडाउन के बीच टेस्टिंग तेज | Watch Video
Also Read - हद है ये तो...इस देश में दूल्हा-दुल्हन की अपील-हमारी शादी में आएं-खाना खाएं, गिफ्ट नहीं पैसे देकर जाएं-PICS
इसमें कहा गया है कि विवाह समारोह के लिए रात्रि कर्फ्यू 10 बजे से प्रभावी होगा और इन समारोहों में डीजे का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा. आदेश में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय 25 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कार्य करेंगे और सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय दोपहर बाद चार बजे बन्द कर दिये जायेंगे. इसमें कहा गया है कि दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के बारे में पूर्व में दिए गए निदेश का सख्ती से अनुपालन जिला पदाधिकारी करवायेंगे.

यह प्रतिबंध जिन सेवाओं/गतिविधियों पर लागू नहीं होगा उनमें सार्वजनिक परिवहन (क्षमता के 50 प्रतिशत), औद्योगिक प्रतिष्ठान, निर्माण कार्य, ई-कामर्स से जुड़ी सारी गतिविधियां, स्वास्थ्य प्रक्षेत्र से जुड़े प्रतिष्ठान एवं गतिविधियां, ठेला पर फल/सब्जी की घूम-घूम कर बिक्री, कृषि एवं इससे जुडे़ कार्य, रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकान पर रात्रि नौ बजे तक टेक होम सेवा शामिल हैं.
बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान 84 और लोगों की मौत हो गई. प्रदेश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 441375 हो गई है तथा वर्तमान में 98747 मरीज उपचाराधीन हैं.
(इनपुट: भाषा)