
Bihar में बढ़ाई गई कोरोना पाबंदियां, 6 फरवरी तक लागू रहेंगे सभी मौजूदा प्रतिबंध; जानें क्या बोले नीतीश कुमार
Bihar Lockdown Update: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बिहार में लागू पाबंदियों (Bihar Covid Restrictions) को 6 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

Bihar Lockdown Update: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बिहार में लागू पाबंदियों (Bihar Covid Restrictions) को 6 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने ट्वीट कर कहा, ‘कोविड की स्थिति की समीक्षा की गई. कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए वर्तमान में लागू सभी प्रतिबंधों को 6 फरवरी 2022 तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है. आप सभी से अनुरोध है कि विशेष सावधानी बरतें एवं सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें.
Also Read:
कोविड की स्थिति की समीक्षा की गई। कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए वर्तमान में लागू सभी प्रतिबंधों को 6 फरवरी 2022 तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। आप सभी से अनुरोध है कि विशेष सावधानी बरतें एवं सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) January 20, 2022
मालूम हो कि बुधवार को बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित 11 और मरीजों की मौत हो गई थी और संक्रमण के 4,063 नए मामले सामने आए थे. राज्य के स्वास्थ्य विभाग से बुधवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जिन जिलों में 11 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई, उनमें भागलपुर में तीन तथा कटिहार, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, नवादा, पटना, पूर्णिया, सारण एवं सिवान का एक-एक व्यक्ति शामिल है.
बिहार में बुधवार को कोरोना वायरस के 4,063 नए मामले सामने आए, जिनमें से सबसे अधिक 999 मामले पटना में सामने आए हैं. बिहार में वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 30,481 है.
वहीं, बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 2,617 नए मामले सामने और 12 लोगों की मौत हो गई. झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को आंकड़ों के अनुसार, राज्य में पिछले चौबीस घंटों में संक्रमण के 2,617 नए मामले सामने आए, जिनमें से 809 अकेले रांची में और 525 जमशेदपुर में सामने आए. उन्होंने बताया कि इसके अलावा बोकारो एवं धनबाद में 135-135 मामले सामने आए.
मंत्रालय ने बताया कि कि राज्य में पिछले चौबीस घंटों में 3,769 लोग संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं. राज्य में बुधवार को संक्रमण से 12 लोगों की मौत हुई. राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 5,225 हो गयी है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें