
Bihar News: बिहार के नालंदा जिले में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत! परिजनों ने की है पुष्टि, Updates
बिहार में जहरीली शराब पीने से फिर 6 लोगों की मौत की खबर है. के नालंदा जिले में जहरीली शराब पीने से आज 6 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों के परिजनों ने जहरीली शराब पीने से मौत की पुष्टि की है, मगर आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

Bihar News: बिहार में फिर से जहरीली शराब पीने से मौत की खबर सामने आ रही है. नालंदा जिले के सोहसराय थाना इलाके के छोटी पहाड़ी और पहाड़ तल्ली मोहल्ले में संदेहास्पद स्थिति में एक साथ 6 लोगों की मौत हो गयी जबकि 2 लोगों का इलाज जारी है, दोनों की संदिग्धों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. गंभीर हालत में उनका निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा है. सभी मृतकों के परिजन शराब पीने के बाद तबीयत बिगड़ने से मौत की बात बता रहे हैं. लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दे दी है, जिसके बाद हड़कंप मच गया है. थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद के बाद सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी मौके पर पहुंच कर परिजनों से जानकारी ले रहे हैं.
Also Read:
जहरीली शराब पीने से मरने वालों में 55 वर्षीय भागो मिस्त्री, 55 वर्षीय मन्ना मिस्त्री, 50 वर्षीय धर्मेंद्र उर्फ नागेश्वर और 50 वर्षीय कालीचरण शामिल हैं तो वहीं, मानपुर थाना क्षेत्र के प्रभु विगहा गांव के रामरूप चौहान और शिवजी चौहान की भी मौत हुई है. दोनों की उम्र 45 साल से ऊपर बताई जा रही है.
3 लोगों की मृत्यु हुई है, 1 गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है और 1-2 अन्य लोगों की बीमार होने की सूचना है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मृत्यु की पुष्टी होगी क्योंकि किसी के घर से शराब की बोतल नहीं मिली है। पूरे ज़िले का बल यहां बुलाया गया है: नालंदा के ज़िलाधिकारी शशांक शुभंकर https://t.co/jxtHHdMK9p pic.twitter.com/RS1CXc3uNV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2022
“At least 5 dead allegedly due to consumption of poisonous liquor in Nalanda, Bihar,” claim family members of the deceased.
Details awaited. — ANI (@ANI) January 15, 2022
बताया जाता है कि सभी लोगों की शराब पीने के बाद देर रात अचानक तबीयत बिगड़ी और देखते-देखते उनकी मौत हो गई. एक मृतक की पत्नी ने बताया कि ‘रात में शराब पीकर आया था और तभी से उसे बेचैनी महसूस हो रही थी. मैंने उसे पानी पीने का दिया था. उसकी हालत बिगड़ती चली गई और अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. उसने बताया कि उसने गांव में बिक रही शराब पी थी.’
वहीं दूसरे मृतक की बेटी ने बताया कि, ‘पिता जी रात में बाहर से शराब पीकर आए थे. उनके सिर में दर्द हुआ था. हमने दवा दी, थोड़ी देर बाद उनकी मौत हो गई. वह अक्सर शराब पीकर आते थे और कई बार तो घर में भी पीते थे.’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें