Bihar News: गया के होटल में चल रहा था हाई प्रोफइल देह व्यापार का धंधा, 2 लड़कियों के साथ 13 लोग गिरफ्तार, होंगे कई खुलासे

बिहार के गया जिले के एक होटल में हाई प्रोफइल देह व्यापार का धंधा चल रहा था, पुलिस ने छापेमारी कर दो लड़कियों के साथ 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें कई सफेदपोश और बड़े चिकित्सकों के भी शामिल होने का पता चला है. पुलिस जांच कर रही है.

Published: January 22, 2022 2:48 PM IST

By Kajal Kumari

Bihar News: गया के होटल में चल रहा था हाई प्रोफइल देह व्यापार का धंधा, 2 लड़कियों के साथ 13 लोग गिरफ्तार, होंगे कई खुलासे
gaya flesh trade racket

Bihar News:  बोधगया थाना क्षेत्र के एक होटल में हाई प्रोफाइल देह व्यापार का धंधा चल रहा था. इस देह धंधे का पुलिस ने पर्दाफाश किया है जिसमें दो महिलाओं सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस धंधे में होटल का मैनेजर भी शामिल है. इस धंधे को एक गिरोह चलाता है जिसमें कई हाई प्रोफाइल लोग शामिल हैं. इसके साथ ही कई हाई प्रोफाइल और सफेदपोश लोग इसके कस्टमर भी हैं. देह व्यापार चलाने वाला गिरोह कोलकाता के सोनागाछी से लड़कियों को कांट्रैक्ट पर बुलाता था और होटल में अनैतिक देह व्यापार कराता था.

Also Read:

हाई प्रोफाइल लोग भी गिरोह के सदस्य

पुलिस ने खुलासा किया है कि इस देह व्यापार के धंधे में कुछ हाईप्रोफाइल लोग भी जुड़े हैं. इस गिरोह में शामिल लोगों के पास से 16 मोबाइल भी बरामद किए हैं. गिरोह के सरगना को पुलिस ने दबोच लिया है जिसके मोबाइल में 1500 से ज्यादा ग्राहकों के मोबाइल नंबर दर्ज हैं. पुलिस उन सभी नंबरों की जांच कर रही है.

गया के एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि देह व्यापार और इस रैकेट से जुड़े  ग्राहकों में कई सफेदपोश और गया शहर के चिकित्सक भी शामिल हैं. इन सबकी पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने जब छापेमारी की तो होटल के अलग-अलग कमरों से आपत्तिजनक अवस्था में ग्राहकों को पकड़ा गया. गिरफ्तार किए गए ग्राहक गया और आसपास के जिले के रहनेवाले हैं. पुलिस ने बताया कि इस अनैतिक धंधे में लिप्त दो लड़कियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जो कोलकाता के सोनागाछी से लाई गई थी.

कोलकाता के सोनागाछी से लाई जाती थीं लड़कियां

पुलिस के अनुसार देह व्यापार कराने के लिए लड़कियों को कोलकाता से कांट्रैक्ट पर बुलवाया जाता था और यहां होटल में उन लड़कियों से वेश्यावृत्ति कराई जाती थी. पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ग्राहकों से 1500 रुपये लिए जाते थे. मामले की गहन जांच जारी है. इस गिरोह से जुड़े कुछ हाईप्रोफाइल लोगों की भी कलई खोली जाएगी.गिरफ्तार आरोपियों से उनके बारे में पूछताछ जारी है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 22, 2022 2:48 PM IST