Top Recommended Stories

Bihar News Live Updates : लालू परिवार में कलह शुरू, लू का कहर जारी, 24 घंटे में तीन की हत्या, 32000 शिक्षकों की होगी बहाली, जानें बिहार की हर खबर

Bihar News in Hindi : लालू परिवार में कलह शुरू, तेजप्रताप ने कहा-दे दूंगा इस्तीफा तो तेजस्वी ने कहा-कोई क्या कर सकता है. बिहार में लू का कहर जारी है, पिछले 24 घंटे में तीन लोगों की हत्या कर दी गई है, नगर निकाय चुनावों की अधिसूचना जारी कर दी गई है तो वहीं 32000 शिक्षकों की होगी बहाली, यहां जानें बिहार की हर खबर...

Updated: April 26, 2022 12:27 PM IST

By Kajal Kumari | Edited by Kajal Kumari

Lalu Prasad Yadav Fodder Scam

Bihar News Live Updates : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का पारिवारिक कलह एक बार फिर से सबके सामने आ गया है. लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर से बगावत का बिगूल फूंक दिया है. तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर लालू से मिलकर पार्टी से अपना इस्तीफा का ऐलान कर दिया है. तेज प्रताप ने अपने ट्वीट में लिखा है कि वो अपने पिता लालू यादव से मिलकर अपना इस्तीफा उन्हें सौंप देंगे. उनके इस बयान के बाद राजद में हड़कंप मच गया है. पार्टी का कोई भी नेता या कार्यकर्ता इस मुद्दे पर एक भी शब्द बोलने को तैयार नहीं है. लेकिन लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने इस मामले में कहा है कि कहा कि अगर कोई काबू में नहीं रहे तो क्या कर सकता है. कोई आपका गुलाम हो जाता है क्या?

Also Read:

बता दें कि राजद के युवा नेता रामराज यादव ने तेज प्रताप यादव पर  मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि मैं किसी तरह जान बचाकर भागा.

बिहार में लू का कहर जारी, बदली स्कूलों की टाइमिंग

बिहार में भीषण गर्मी पड़ रही है. कई जिले लू की चपेट में हैं. राजधानी पटना का तापमान 40 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने पटना के स्कूलों के लिए नया आदेश जारी कर दिया है. इस आदेश के मुताबिक स्कूलों के खुलने की टाइमिंग में बदलाव करते हुए कहा गया है कि कोई भी स्कूल सुबह 10:45 से पहले नहीं खुलेगा.

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बिहार के 18 जिले लू की चपेट में हैं. पटना, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, अरवल, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, जमुई, बांका सहित 18 जिलों में लू चल रही है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी

बिहार में नगर निकाय चुनाव की तैयारी जोरशोर से चल रही है. वार्ड स्तर पर मतदाता सूची बनाया जा रहा है. शनिवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है. आयोग द्वारा चुनावी खर्च की भी सीमा तय कर दी गई है.

नगर पंचायत में वार्ड पार्षद उम्मीदवार की चुनाव खर्च सीमा -जहां मतदाताओं की संख्या चार हजार से 10 हजार के बीच है तो वहां खर्च सीमा 60 हजार रुपए होगी. अगर मतदाताओं की संख्या 10001 से 20 हजार के बीच है तो वहां चुनाव खर्च सीमा 80 हजार रुपए होगी. एक महीने के भीतर चुनाव खर्च का ब्योरा  सौंपना होगा.

24 घंटे में तीन-तीन हत्या

बिहार में मंगलवार की सुबह अपराधियों ने नालंदा में एक स्कूल में घुसकर रसोइया की गोली मारकर हत्या कर दी.

इससे पहले जहानाबाद और पटना में भाजपा  के पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के चचेरे भाई दिनेश शर्मा और चाचा अभिराम शर्मा की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई.

32 हजार शिक्षकों की बहाली का शेड्यूल जारी

बिहार के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए छठे चरण की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो रही है, जिसके तहत करीब 32 हजार पदों पर बहाली के लिए शिक्षा विभाग ने शेड्यूल जारी कर दिया है.

28 अप्रैल से 27 मई तक आवेदन पत्र लिये जाएंगे, 27 और 28 जुलाई को चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र वितरित किये जाएंगे.

एसटीईटी 2011 उत्तीर्ण अप्रशिक्षित अभ्यर्थी जिन्होंने सत्र वर्ष 2017-19 में 29 जून, 2019 तक बीएड की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो, वे इसमें आवेदन कर सकेंगे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 26, 2022 11:55 AM IST

Updated Date: April 26, 2022 12:27 PM IST