Top Recommended Stories

Bihar News: चिराग पासवान की LJP को बड़ा झटका, 200 से अधिक नेता JDU में हुए शामिल

Bihar News Today: चिराग पासवान की LJP के 200 से अधिक नेता गुरुवार को जनता दल युनाइटेड (JDU) में शामिल हो गए.

Published: February 18, 2021 7:03 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

LJP
LJP

Bihar News Today: बीते साल हुए बिहार विधानसभा चुनाव में केवल एक सीट जीतने वाली लोकजनशक्ति पार्टी (LJP) में अब बागवत के सुर तेज होने लगे हैं. पूर्व विधायक रामेश्वर प्रसाद चौरसिया के बुधवार को पार्टी छोड़ने के बाद गुरुवार को LJP के 200 से अधिक नेता जनता दल युनाइटेड (JDU) में शामिल हो गए.’

Also Read:

JDU के प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक मिलन समारोह में LJP के 200 से अधिक नेताओं ने लोजपा के प्रवक्ता रहे केशव सिंह के नेतृत्व में जदयू की सदस्यता ग्रहण की. लोजपा से आए नेताओं को JDU के वरिष्ठ नेता RCP सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई. जदयू में शामिल हुए नेताओं में कई प्रकोष्ठों के अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष बताए जा रहे हैं.

जदयू का ‘तीर’ थामने के बाद लोजपा नेता रामनाथ रमन पासवान ने लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पर कई गंभीर आरोप लगाए. पासवान ने चिराग को ठग बताते हुए कहा कि जिस नेता ने बिहार में जन्म नहीं लिया है, उनको बिहार के बारे में कितनी जानकारी होगी? उन्होंने लोजपा को ठगों की पार्टी करार देते हुए कहा कि चिराग पासवान को जेल जाने से कोई नहीं रोक सकता.

इधर, जदयू का दामन थाम चुके केशव सिंह ने चिराग पासवान पर आरोप लगाया कि पिछले विधानसभा चुनाव में लोजपा ने राजग को क्षति पहुंचाई. उन्होंने कहा कि लोजपा ने राजद से सांठ-गांठ कर ऐसी चाल चली थी. उधर, लोजपा से जदयू में आए नेताओं का स्वागत करते हुए आसीपी सिंह ने कहा कि आज लोजपा के 208 लोग जदयू की सदस्यता ग्रहण की है. उन्होंने कहा कि इनके आने से पार्टी मजबूत होगी.

बता दें कि पिछले साल हुए बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान की पार्टी लोजपा राजग से अलग हटकर अकेले चुनाव लड़ी थी. लोजपा ने जदयू के कोटे में आई करीब सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए थे, जिससे जदयू को काफी नुकसान उठाना पड़ा था.

(इनपुट: IANS)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 18, 2021 7:03 PM IST