Bihar Nitish Cabinet Expansion: नीतीश की नई कैबिनेट में शामिल हुए ये 17 नए चेहरे, यहां देखें पूरी लिस्ट

Bihar Nitish Cabinet Expansion : बिहार में सीएम नीतीश कैबिनेट का आज विस्तार हुआ है. कुल 17 नए चेहरे कैबिनेट में शामिल हुए. आज नए मंत्रियों को राज्यपाल फागू चौहान ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

Updated: February 9, 2021 3:41 PM IST

By Kajal Kumari

Bihar Nitish Cabinet Expansion: नीतीश की नई कैबिनेट में शामिल हुए ये 17 नए चेहरे, यहां देखें पूरी लिस्ट
cabinet expansion nitish

Bihar Nitish Cabinet Expansion: बिहार में नीतीश कुमार की नई  सरकार के पहले कैबिनेट का आज  विस्‍तार हुआ. दोपहर 12:30 बजे राजभवन में राज्‍यपाल फागू चौहान ने 17 नए मंत्रियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. मंत्री के रूप में सबसे पहले भाजपा नेता और पार्टी के विधान पार्षद शाहनवाज हुसैन ने उर्दू में शपथ ग्रहण किया तो वहीं संजय झा और आलोक रंजन झा (Alok Ranjan Jha) ने मैथिली में शपथ ग्रहण किया.

सुशांत सिंह राजपूत के भाई नीरज सिंह बब्लू ने भी नीतीश कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली. नीतीश कैबिनेट के सबसे कम उम्र के मंत्री बांका की अमरपुर सीट से 33 साल के जेडीयू विधायक जयंत राज (Jayant Raj) बने हैं.

मंत्रियों की ये है पूरी लिस्ट….

इन विधायकों ने ली नीतीश कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ….

– जेडीयू के संजय कुमार झा नीतीश कुमार की पिछली सरकार में जल-संसाधन मंत्री थे. उन्‍होंने पांचवें नबर पर शपथ ली. उन्‍होंने मैथिली में शपथ ली.

-पूर्णिया के धमदाहा से विधायक लेशी सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली. वे पहले भी कई मंत्रालय संभाल चुकी हैं.

-सम्राट चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली. वे बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं. चौधरी 2017 में जदयू से भाजपा में आए हैं और 1990 से राजनीति में सक्रिय हैं.

-जदयू के संजय झा ने मंत्री पद की शपथ ली. उन्हें सीएम नीतीश का करीबी माना जाता है.

-भाजपा के प्रमोद कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली. मोतिहारी से लगातार पांच बार जीत हासिल की है. पहले भी मंत्री रह चुके हैं.

-जदयू नेता मदन सहनी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.वे बहादुरपुर से विधायक हैं.

-भाजपा के नीरज सिंह बब्लू ने भी ली मंत्री पद की शपथ.

-भाजपा के सुभाष सिंह, जनक चमार, नितिन नवीन, आलोक रंजन झा ने ली मंत्री पद की शपथ.

-बता दें कि एनडीए के दोनों घटक दलों भारतीय जनता पार्टी एवं जनता दल यूनाइटेड ने अपने 17 नए मंत्रियों की लिस्‍ट राज्‍यपाल को सौंप दी, जिसके बाद मंत्रियों की कुल संख्या 31 हो जाएगी.

विदित हो कि बिहार में एनडीए सरकार के गठन के बाद करीब पौने तीन महीने से कैबिनेट का विस्‍तार अटका हुआ था. अंतत: बीजेपी व जेडीयू में इसपर सहमति बनने के बाद मंगलवार को बीजेपी के नौ तथा जेडीयू के आठ नए मंत्री शपथ ले रहे हैं.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Bihar की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.