Top Recommended Stories

बिहार सरकार का फरमान-दिवाली और छठ में बाहर से आनेवालों को दिखाना होगा ये सर्टिफिकेट

बिहार की नीतीश सरकार ने फरमान जारी किया है जिसके तहत-दिवाली और छठ में बाहर के राज्यों से आनेवाले लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाना होगा.

Published: October 17, 2021 9:28 AM IST

By Kajal Kumari

bihar cm nitish kumar, hooch tragedy, bihar hooch tragedy, bihar liquor ban, bihar alcohol ban, bihar news, bihar assembly, bihar spurious liquor case, nitish kumar hindustani alcohol remark, nitish kumar liquor ban, bihar cm
Speaking at the Bihar Assembly over Hooch tragedy, Nitish Kumar said the state government cannot be made responsible for providing relief to people who died consuming spurious liquor.

Bihar News: दीपावली और छठ महापर्व में देश के अन्य राज्यों में रह रहे लोगों को बिहार आने का सिलसिला शुरू हो चुका है और ऐसे में बिहार सरकार कोरोना को लेकर काफी सतर्क है. बिहार के मुख्यमंत्री ने फरमान जारी करते हुए कहा है कि बिहार से बाहर रह रहे लोगों को बिहार आने के लिए कोरोना के टीकाकरण का प्रमाण पत्र दिखाना होगा और  जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है, उनका तुरंत टीकाकरण कराया जाएगा.शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित संकल्प स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की और इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

बता दें कि दिल्ली, मुंबई सहित देश के अन्य राज्यों में रह रहे बिहार के लोग बड़ी संख्या में छठ पर्व मनाने आते हैं. इसलिए नीतीश कुमार ने अधिकारियों को बाहर से आने वाले लोगों को कोरोना जांच कराने का निर्देश दिया है. छठ पर्व में बिहार आ रहे लोग अगर टीकाकरण एवं आरटीपीसीआर जांच करा लिया है तो उसका प्रमाण पत्र साथ रखें.

You may like to read

सीएम के इस निर्देश के बाद अब स्वास्थ्य विभाग रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं इंटर स्टेट बॉर्डर चेक प्वाइंट पर बाहर से आने वालों पर विशेष नजर रखेगी और इन जगहों पर भी कोरोना जांच की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.

सीएम नीतीश ने कहा कि जिन लोगों का आधार कार्ड नहीं रहने के कारण वैक्सीनेशन नहीं हो पाया है, उनका किसी दूसरे पहचान पत्र के आधार पर टीकाकरण कराया जाए. इस दौरान अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि छठ महापर्व के पूर्व कोरोना वैक्सीनेशन अभियान और तेज किया जाएगा और कोरोना जांच की संख्या और बढ़ाई जाएगी. 18, 19 और 20 अक्तूबर को कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज को लेकर डोर-टू-डोर अभियान भी चलाया जाएगा. इस दौरान लोगों को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लेने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा. बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या काफी हद तक कम हो चुकी है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Bihar की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.