
Bihar Politics: बिहार में फिर होगी उलट-फेर? मुकेश सहनी ने दिए बड़े संकेत, तेजस्वी को बताया-छोटा भाई
बिहार एनडीए में एक बार फिर से बयानबाजी तेज है और सत्ता में शामिल नेता एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. इस बीच वीआइपी प्रमुख और नीतीश सरकार में मंत्री मुकेश सहनी ने बड़ा बयान देकर खलबली मचा दी है. जानिए क्या कहा है मुकेश सहनी ने....

Bihar Politics:बिहार की नीतीश सरकार (CM Nitish Kumar) में मंत्री और वीआइपी के प्रमुख मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahni) ने बड़ा बयान देकर एनडीए (Bihar NDA) में हलचल मचा दी है और भाजपा की टेंशन बढ़ा दी है. मुकेश सहनी ने राजद (RJD) बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ” सीएम नीतीश कुमार सफलतापूर्वक बिहार सरकार चला रहे हैं और मैं उनके साथ हूं. अगर उन्हें (भाजपा को) कोई दिक्कत है तो वे वॉकआउट कर सकते हैं. मैं लालू जी (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) का अनुयायी हूं और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) मेरे छोटे भाई जैसे हैं. जिस दिन आम सहमति बन जाएगी, हम साथ में राजनीति करेंगे.”
Also Read:
भविष्य किसी ने नहीं देखा है
मुकेश सहनी ने आगे कहा कि भविष्य किसी ने नहीं देखा है. उनके और हमारे विचार एक साथ मिल जाएं तो भविष्य में कुछ भी हो सकता है. राजनीति साथ हो सकती है. बस विचारधारा की बात है. इसमें बहुत ज्यादा सोचने की आवश्यकता नहीं है. विचारधारा तो हम लोगों ने साथ में ही शुरू किया है.” उनके इस बयान के बाद बवाल मच गया है.
CM Nitish Kumar is running Bihar govt successfully & I’m with him. If they (BJP) have any problem, they can walk out. I’m follower of Lalu Ji & Tejashwi Yadav is like my younger brother. We would do politics together the day we come to a consensus: VIP chief Mukesh Sahani (19.01) pic.twitter.com/xePl60Xs51
— ANI (@ANI) January 19, 2022
मुकेश सहनी ने जमकर की लालू यादव की तारीफ
मुकेश सहनी ने लालू यादव की भी जमकर तारीफ की और कहा, ” हम लोग गरीब समाज से आते हैं. खास करके लालू यादवजी की विचारधारा को हम हमेशा अपनाते आए हैं. गरीबों को न्याय मिले यही हम दोनों का मनाना है. इस बात से हम एक प्रतिशत भी पीछे नहीं हटने वाले हैं. राजनीति में हम लोग 2020 तक साथ रहे, लेकिन अब हम एनडीए के साथ हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आस्था जताते हुए उनके साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं. आरजेडी आज विपक्ष की भूमिका में है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें