Top Recommended Stories

Bihar Politics: भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में लालू के कई बड़े नेताओं ने थामा BJP का दामन

Bihar Politics: बिहार में राजनीतिक बदलाव जारी है. भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में लालू की राजद के कई बड़े नेताओं ने आज भाजपा ज्वाइन कर लिया.

Updated: January 27, 2021 6:10 PM IST

By Kajal Kumari

Bihar Politics: भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में लालू के कई बड़े नेताओं ने थामा BJP का दामन
भाजपा महासचिव भूपेन्द्र यादव ने पार्टी मुख्यालय में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, आप और कांग्रेस लोगों को बांटने की राजनीति न करें.

Bihar Politics: बिहार की सियासत लालू की राजद के कई नामचीन चेहरे बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी में जो बड़े चेहरे शामिल हुए हैं, उनमें पूर्व सांसद सीताराम यादव, पूर्व विधायक नगीना देवी के अलावा डिप्टी मेयर मीरा देवी पटना साहिब से पूर्व प्रत्याशी संतोष मेहता समेत 10 बड़े नेता हैं जिन्होंने राजद का आज साथ छोड़ दिया है.

Also Read:

बुधवार को दिन के 10 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया , जिसमें मुख्य रूप से भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व बिहार के प्रभारी श्री भूपेंद्र यादव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, भाजपा के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता गण उपस्थित थे. इनकी मौजूदगी में लालू के नेताओं ने भाजपा ज्वाइन किया. इन सबके अलावा राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कई नेता और कांग्रेस के कई नेता भी आज बीजेपी में शामिल हुए.

बता दें कि राजद के श्याम रजक ने जदयू में टूट का दावा किया था, जदयू तो नहीं टूटी, लेकिन श्याम रजक को उनके इस बयान से अपनी पार्टी में प्रमोशन जरूर मिल गया. दूसरी तरफ भाजपा में उनके दावे का जवाब देनेवाले भूपेन्द्र यादव की पार्टी में आज दर्जनभर से ज्यादा नेता शामिल हो गए, लेकिन इनमें से ज्यादातर राजद के पूर्व विधायक, पूर्व सांसद यहां तक कि मुखिया भी हैं.

अब भाजपा कार्यकर्ता दबी जुबान में ये चर्चा कर रहे हैं कि क्या ये वही लोग हैं, जिन्हें पार्टी में लाकर राजद को तोड़ने का दावा बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने किया था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 27, 2021 6:09 PM IST

Updated Date: January 27, 2021 6:10 PM IST