
Bihar: पटना में युवक ने दो नाबालिग लड़कियों को तीसरी मंजिल से फेंका, एक की मौत, दूसरी घायल, मचा बवाल
बिहार की राजधानी पटना में बाजार समिति के पास एक युवक ने घर की तीसरी मंजिल से 2 नाबालिग लड़कियों को नीचे फेंक दिया, जिससे एक लड़की की मौत हो गई है और दूसरी की हालत गंभीर है. घटना के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा है.

Bihar news: पटना में बाजार समिति के पास युवक ने घर की तीसरी मंजिल से दो नाबालिग लड़कियों को नीचे फेंक दिया, जिससे एक लड़की की मौत हो गई है और दूसरी की हालत गंभीर बनी हुई है. इसके बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा. गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया और हंगामा किया और थाने का घेराव कर पुलिस से इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने और विस्तृत जानकारी देने की मांग की. पुलिस ने युवक को गिरफतार कर लिया है. लोगों ने बताया गया है कि जिन लड़कियों को युवक ने छत से फेंका, ये दोनों लड़कियां नाबालिग हैं और सगी बहनें हैं.
Also Read:
बिहार: पटना के बाजार समिति के पास युवक ने घर की तीसरी मंजील से 2 नाबालिक बच्चियों को फेंका। एक की मृत्यु और दूसरी की हालत गंभीर है।
पार्षद ने बताया,“ऐसा करने का कारण पता नहीं है। पुलिस ने युवक को गिरफ़्तार किया है। थाने का घेराव कर कार्रवाई की जानकारी की मांग कर रहे हैं।”(03.02) pic.twitter.com/dTLh3TNyd3 — ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2022
नाराज लोगों की भीड़ ने कुछ वाहनों को भी जला दिया है. बताया गया है कि घटनास्थल पर जब पुलिस पहुंची तो लोगों ने पथराव कर दिया. इसमें कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. बताया गया हैं आरोपी को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई भी की है, वहां पहुंची पुलिस ने आरोपी को कब्जे में लेकर थाने चली गई. फिलहाल तनाव के हालात बने हुए हैं.
Bihar: A minor girl died, another hospitalised after allegedly being thrown off a three-storey building by a man in Bazar Samiti, Patna. Locals set fire to vehicles in protest
Local Councillor Satish Kumar says, “Man arrested, doesn’t live here.Don’t know where did he come from” pic.twitter.com/EDdlEXzz8k — ANI (@ANI) February 3, 2022
स्थानीय पार्षद सतीश कुमार ने कहा कि, ”घटना किस वजह से हुई, इसकी जानकारी ली जा रही है, गिरफ्तार युवक यहां नहीं रहता है. पता नहीं कहां से आया” पार्षद ने बताया, ”ऐसा करने का कारण पता नहीं है. पुलिस ने युवक को गिरफ़्तार किया है. स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव किया और कार्रवाई की जानकारी की मांग कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें