Bihar Patna District Chunav Result 2020 live: पटना की 14 सीटों पर किसकी होगी जीत, किसकी हार, नतीजे थोड़ी देर में..

Bihar Patna District Chunav Result 2020 live: पटना की 14 विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो चुकी है.. इनमें से दो सीटों के रिजल्ट सबसे पहले आ जाएंगे. यहां जानिए 14 सीटों के रिजल्ट के पल-पल के अपडेट्स....

Updated: November 10, 2020 12:45 PM IST

By India.com Hindi News Desk

Bihar Patna District Chunav Result 2020 live: पटना की 14 सीटों पर किसकी होगी जीत, किसकी हार, नतीजे थोड़ी देर में..
patna assembly seats results 2020
Patna Vidhan Sabha Seats Results 2020 Live Update: तीन चरणों में संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) के वोटों की गिनती आज सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है. पटना की 14 विधानसभा सीटों, बाढ़, मोकामा, बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटनासिटी, फतुहा, दानापुर, मनेर, फुलवारी, मसौढ़ी, पालीगंज, बिक्रम इन सीटों पर कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इन सीटों पर किसकी जीत होगी किसे मिलेगी हार थोड़ी ही देर में पता चल जाएगा….
-बाढ़ (Barh Vidhan Sabha Result 2020 live Update)…भाजपा आगे चल रही है.
-मोकामा (Mokama Vidhan Sabha Result 2020 live Update)…अनंत सिंह निकले आगे, जदयू पीछे.
-बख्तियारपुर (Bakhtiyarpur Vidhan Sabha Result 2020 live Update…भाजपा राजद के बीच कड़े मुकाबले में भाजपा के प्रत्याशी रणविजय सिंह राजद के अनिरूद्ध कुमार से आगे चल रहे हैं.
-दीघा (Digha Vidhan Sabha Result 2020 live Update)…भाजपा आगे चल रही है.
-बांकीपुर (Bankipur Vidhan Sabha Result 2020 live Update)..बांकीपुर सीट पर नितिन नवीन आगे चल रहे हैं. वहीं शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा पिछड़ गए हैं.
-कुम्हरार (Kumhrar Vidhan Sabha Result 2020 live Update)…कुम्हरार में भाजपा और राजद के बीच कड़ा मुकाबला है. भाजपा के प्रत्याशी अरुण कुमार सिन्हा राजद प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार से आगे चल रहे हैं.
-पटना सिटी (Patna City  Vidhan Sabha Result 2020 live Update)..नंदकिशोर पिछड़े, कांग्रेस आगे.
-फतुहा (Fatuha Vidhan Sabha Result 2020 live Update)…फतुहा में सीधी टक्कर भाजपा और राजद के बीच है. भाजपा के सत्येंद्र कुमार सिंह राजद के रामानंद यादव से आगे चल रहे हैं.
-दानापुर (Danapur  Vidhan Sabha Result 2020 live Update)… दानापुर से राजद के रीतलाल यादव आगे चल रहे हैं.
-मनेर (Maner Vidhan Sabha Result 2020 live Update)…मनेर में राजद के भाई वीरेंद्र बीजेपी के निखिल आनंद से आगे चल रहे हैं.
-फुलवारी- सुरक्षित (Phulwari surakshit Vidhan Sabha Result 2020 live Update)..जदयू चल रही आगे.
-मसौढ़ी-सुरक्षित (Masaudhi  Vidhan Sabha Result 2020 live Update)…राजद की रेखा देवी जदयू की नूतन पासवान से आगे चल रही हैं.
-पालीगंज (Paliganj Vidhan Sabha Result 2020 live Update)..यहां जदयू और लोजपा के बीच कड़ा मुकाबला है.
-बिक्रम (Bikram Vidhan Sabha Result 2020 live Update)..कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला है. भाजपा के प्रत्याशी सिद्धार्थ सौरभ आगे चल रहे हैं.

बता दें कि 14 सीटों में से फतुहा में 405 और बख्तियारपुर विधानसभा में 410 मतदान केंद्र हैं.  इसीलिए इन दो विधानसभा क्षेत्रों में परिणाम जल्दी आने की संभावना है. वहीं, पटना के दीघा, कुम्हरार और बांकीपुर विधानसभा सीटों के परिणाम देर से आएंगे. इन सबमें दीघा की गिनती देर तक चलती रहेगी. पटना जिले के सभी चौदह विधानसभा क्षेत्रों के लिए एएन कॉलेज में मतगणना हो रही है.

पटना जिले के 14 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 255 प्रत्याशी इस बार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इनमें सबसे अधिक फुलवारीशरीफ विधानसभा में 26 और पालीगंज में 25 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें से बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस (Congress) के टिकट पर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan sinha) के बेटे लव सिन्हा (Luv Sinha) उम्मीदवार हैं. वहीं राजद (RJD) से बाहुबली अनंत सिंह (Anant singh) मोकामा विधानसभा सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Bihar की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.