Bihar Vidhan Sabha Chunav Result 2020: क्या जीत-हार की फिक्र नहीं, लॉन में धूप सेंक रहे लालू

Bihar Vidhan Sabha Chunav Result 2020: तीन चरणों में हुए बिहार विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती चल रही है, जिसमें एनडीए की स्थिति मजबूत बनी हुई है. वहीं बिहार में जीत-हार से बेफिक्र राजद सुप्रीमो लालू यादव रिम्स के लॉन में बैठकर धूप सेंक रहे हैं.

Updated: November 10, 2020 1:21 PM IST

By Kajal Kumari | Edited by Kajal Kumari

Lalu Prasad Yadav First Job Before Politics

Bihar Vidhan Sabha Chunav Result 2020: बिहार की राजनीति के लिए, बिहार के लोगों के लिए आज का दिन बेहद खास है. आज बिहार में किसकी सरकार बनेगी, ये तय होगा. इसके लिए तीन चरणों में हुए विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती हो रही है. इसबार के एग्जिट पोल में महागठबंधन को बड़ी जीत और तेजस्वी यादव को बिहार का भावी सीएम माना जा रहा था, लेकिन अबतक वोटों की गिनती में महागठबंधन का कोई जादुई आंकड़ा नहीं दिख रहा है. महागठबंधन और एनडीए में कांटे की टक्कर चल रही है.

बिहार में जीत हो या हार, इससे निश्चिंत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रांची के रिम्स के लॉन में बैठकर धूप सेंक रहे हैं. चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू रिम्‍स में अपनी गंभीर बीमारियों का इलाज करा रहे हैं. कल उ नकी तबियत खराब होने की भी बात कही जा रही थी. आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बिहार चुनाव के नतीजों से बेफिक्र होकर लॉन में बैठकर धूप सेंक रहे हैं.

राजनीति के माहिर खिलाड़ी माने जाने वाले लालू के बारे में कहा जाता है कि वे हवा का रुख भांपने में माहिर हैं. ऐसे में महागठबंधन की जीत-हार को खास तवज्‍जो नहीं देते हुए वे अपनी दिनचर्या में रमे हुए हैं.  बहरहाल बिहार में एनडीए लगातार अपनी बढ़त को पुख्‍ता कर रहा है और महागठंबधन को कड़ी टक्कर दे रहा है.

लालू के दोनों बेटों की बात करें तो छोटे बेटे तेजस्वी जो कि महागठबंधन के सीएम फेस हैं वो राघोपुर सीट पर आगे चल रहे हैं तो वहीं लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव समस्तीपुर के हसनपुर सीट पर अपने प्रतिद्वंद्वी से पिछड़ गए हैं. बिहार में अब छिड़े राजनीतिक घमासान में किसकी जीत होगी, किसकी हार ये तो थोड़ी ही देर में साफ हो जाएगा.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Bihar की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.