Paschim Champaran Chunav Result 2020 live: पश्चिम चंपारण में हैं विधानसभा की 9 सीटें, यहां जानिए हर क्षेत्र का अपडेट

पश्चिम चंपारण में 9 विधानसभा सीटे हैं.

Updated: November 10, 2020 1:23 PM IST

By Arti Mishra

Paschim Champaran Chunav Result 2020 live: पश्चिम चंपारण में हैं विधानसभा की 9 सीटें, यहां जानिए हर क्षेत्र का अपडेट
Paschim-Champaran

Vidhan Sabha Election 2020 Live Update: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) के वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से हो रही है. पश्चिम चंपारण में 9 विधानसभा सीटे हैं.

ये सीटें है वाल्मीकि नगर (Valmiki Nagar Vidhan Sabha), राम नगर (Ram Nagar Vidhan Sabha), नरकटियागंज (Narkatiaganj Vidhan Sabha), बगहा (Bagaha Vidhan Sabha),लौरिया (Lauriya Vidhan Sabha), नौतन (Nautan Vidhan Sabha), चनपटिया (Chanpatia Vidhan Sabha), बेतिया (Bettiah Vidhan Sabha), सिकटा (Sikta Vidhan Sabha)

वाल्मीकि नगर (Valmiki Nagar Vidhan Sabha Result 2020 live Update)

वाल्मीकि नगर विधानसभा सीट में पिछले विधानसभा चुनाव में यहां से धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ ​​रिंकू सिंह जीते थे. उन्होंने निर्दलीय जीत हासिल की थी. इस सीट पर विधानसभा चुनाव के साथ-साथ लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी वोट डाले गए हैं. इस सीट पर JDU सांसद वैद्यनाथ महतों के निधन के कारण उपचुनाव कराया गया. इस संसदीय सीट पर अपना कब्जा बनाये रखने के प्रयास के तहत JDU ने दिवंगत वैद्यनाथ महतों के पुत्र सुनील कुमार को टिकट दिया है. शुरुआती रुझानों में यहां कांग्रेस आगे चल रही है.

राम नगर (Ram Nagar Vidhan Sabha Result 2020 live Update)

पिछले विधानसभा चुनाव में यहां से भारतीय जनता पार्टी की भागीरथी देवी ने 17988 वोटों से जीत दर्ज की थी. अगर 1990 के बाद से इस सीट के बारे में बात करें तो यह सीट भारतीय जनता पार्टी के लिए परंपरागत सीट की तरह है. 1990 से लेकर 2015 तक के हुए 7 चुनाव में 6 बार बीजेपी ने जीत हासिल की है. रामनगर विधानसभा सीट पर कुल 11 उम्मीदवार मैदान में है जिसमें मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी की भागीरथी देवी और कांग्रेस के राजेश राम के बीच है. शुरुआती रुझानों में यहां भाजपा आगे है.

नरकटियागंज (Narkatiaganj Vidhan Sabha Result 2020 live Update)

पिछले विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के विनय वर्मा ने 16061 वोटों से जीत दर्ज की थी. इस विधानसभा पर मुख्यतया कांग्रेस का कब्जा रहा है. शुरुआती रुझानों में यहां भाजपा आगे है.

बगहा (Bagaha Vidhan Sabha Result 2020 live Update)

पिछले विधानसभा चुनाव में यहां से भारतीय जनता पार्टी के राघव शरण पांडेय ने 8183 वोटों से जीत दर्ज की थी. शुरुआती रुझानों में यहां भाजपा आगे है.

लौरिया (Lauriya Vidhan Sabha Result 2020 live Update)

पिछले विधानसभा चुनाव में यहां से भारतीय जनता पार्टी के विनय बिहारी ने जीत दर्ज की थी. लौरिया विधानसभा सीट पर कुल 10 उम्मीदवार मैदान में है जिसमें मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के विनय बिहारी और राष्ट्रीय जनता दल के शंभू तिवारी के बीच है. शुरुआती रुझानों में यहां भाजपा आगे है.

नौतन (Nautan Vidhan Sabha Result 2020 live Update)

पिछले विधानसभा चुनाव में यहां से भारतीय जनता पार्टी के नारायण प्रसाद ने 14335 वोटों से जीत दर्ज की थी. इस विधानसभा सीट पर 15 उम्मीदवार मैदान में हैं जिसमें मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के नारायण प्रसाद, कांग्रेस के शेख मोहम्मद कामरान और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नंदकिशोर प्रसाद के बीच है. शुरुआती रुझानों में यहां कांग्रेस आगे चल रही थी पर अब भाजपा आगे है.

चनपटिया (Chanpatia Vidhan Sabha Result 2020 live Update)

पिछले विधानसभा चुनाव में यहां से भारतीय जनता पार्टी के प्रकाश राय ने 464 वोटों से जीत दर्ज की थी. चनपटिया विधानसभा सीट पर कुल 13 उम्मीदवार मैदान में है जिसमें मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के उमाकांत सिंह और कांग्रेस के अभिषेक राजन के बीच है. शुरुआती रुझानों में यहां कांग्रेस आगे चल रही थी पर अब भाजपा आगे है.

बेतिया (Bettiah Vidhan Sabha Result 2020 live Update)

पिछले विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के मदन मोहन तिवारी ने जीत दर्ज की थी. बेतिया विधानसभा सीट पर कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं जिसमें मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी की रेणु देवी और कांग्रेस के मदन मोहन तिवारी के बीच है. शुरुआती रुझानों में यहां भाजपा आगे है.

सिकटा (Sikta Vidhan Sabha Result 2020 live Update)

पिछले विधानसभा चुनाव में यहां से जनता दल (यूनाइटेड) के खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद ने 2835 वोटों से जीत दर्ज की थी. सिकटा विधानसभा सीट पर कुल 16 उम्मीदवार मैदान में है जिसमें मुख्य मुकाबला जनता दल यूनाइटेड के खुर्शीद फिरोज अहमद और पूर्व विधायक दिलीप वर्मा के बीच है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Bihar की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.