Top Recommended Stories

Bihar VidhaSabha News: माले विधायकों ने मचाया हंगामा, स्पीकर ने कहा-इन्हें उठाकर बाहर कीजिए, देखें वीडियो

बिहार विधानसभा में आज भाकपा माले विधायकों ने जमकर हंगामा मचाया, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा-इन्हें उठाकर बाहर कीजिए, आठ विधायकों को मार्शल आउट किया गया. देखें वीडियो...

Updated: March 31, 2022 1:26 PM IST

By Kajal Kumari

Bihar VidhaSabha News: माले विधायकों ने मचाया हंगामा, स्पीकर ने कहा-इन्हें उठाकर बाहर कीजिए, देखें वीडियो
bihar assembly

Bihar VidhaSabha News:बिहार विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी दिन आज बिगड़ती कानून व्यवस्था और बेलगाम अपराध के मामले को लेकर भाकपा माले के विधायकों ने जमकर हंगामा मचाया. विधायकों के हंगामें को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने शांत रहने की गुजारिश की, जिसके बाद भी विधायक शांत नहीं हुए. जब उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष की बात नहीं मानी तो अध्यक्ष ने 8 विधायकों को मार्शल आउट करवा दिया.  माले के विधायकों ने सदन से बाहर निकलते ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. मार्शल्स ने बिहार विधानसभा में हंगामा करने वाले विधायकों को उठाया और विधानसभा से बाहर निकाल दिया.

Also Read:

बता दें कि बिहार में अभी बजट सत्र चल रहा है और राज्य में बढ़ते अपराध के मुद्दे पर भाकपा के सदस्यों ने आज विधानसभा में जमकर हंगामा किया, माले के सदस्यों का कहना है कि बिहार में दलितों अल्पसंख्यक और गरीब पर लगातार हमले हो रहे है. इसे लेकर विधायक सदन में कार्य स्थगन प्रस्ताब की मांग कर रहे थे.

विधानसभा अध्यक्ष के बहुत कहने पर भी विधायक नहीं माने तो विजय सिन्हा ने निर्देश देकर कहा कि इन्हें सदन से बाहर कीजिए. सदन में मौजूद मार्शल तुरंत सक्रिय हुए और भाकपा माले विधायकों को टांग कर सदन से बाहर निकाल दिया. सदन में लगातार दूसरे दिन ऐसा नजारा देखने को मिला। इसके पहले बुधवार को AIMIM के विधायकों को मार्शल आउट किया गया था.

देखें वीडियो…

विधायकों ने लगाए गंभीर आरोप

मार्शल आउट किए जाने के बाद भाकपा माले के विधायकों ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महबूब आलम, मनोज मंजिल समेत अन्य विधायकों का कहना है कि सत्ता पक्ष मनमानी कर रहा है. बिहार में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है, पहले पटना में जेडीयू नेता की हत्या हुई फिर दरभंगा में लगातार लूट की वारदातें हो रहीं है. वहीं, धरने पर बैठे माले विधायक सुदामा प्रसाद की तबियत बिगड़ गई और उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.