Top Recommended Stories

Bihar Weather Forecast: बिहार में ठंड से अभी नहीं मिलेगा राहत, पछुआ पवनों ने बढ़ाई मुसीबात, जानें अपने जिले का हाल

पटना में हवाएं 7.5 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही है. वहीं राज्य के अलग अलग हिस्सों में बारिश देखने को मिली. कई स्थानों पर ओला गिरने की भी बात सामने आई. पछुआ पवने व बारिश के कारण वातावरण में नमी बरकरार है. इस कारण बिहार में ठंड खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.

Published: January 17, 2022 7:50 AM IST

By Avinash Rai

Change in Time For These Classes

Bihar Weather Forecast Today: बिहार में पछुआ पवनों के बहने के कारण राज्य में ठंड फिर से बढ़ गई है. बीते 24 घंटे में राजधानी पटना में सामान्य से तीन डिग्री अधिक की गिरावट दर्ज की गई है. पटना में हवाएं 7.5 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही है. वहीं राज्य के अलग अलग हिस्सों में बारिश देखने को मिली. कई स्थानों पर ओला गिरने की भी बात सामने आई. पछुआ पवने व बारिश के कारण वातावरण में नमी बरकरार है. इस कारण बिहार में ठंड खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.

Also Read:

अभी नहीं मिलेगी राहत
मौसम विभाग की मानें ने अगले दो-तीन तक पछुआ हवाएं चलेंगी. इस कारण राज्य में तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट बरकरार रहेगी. राज्य के अलग अलग हिस्सों में कोहरा, कंपकपाहट जैसे हालात दिखेगें. बता दे कि गोपालगंज आज सबसे ठंडा इलाका दर्ज किया गया है. यहां न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस चला गया. वहीं अधिकतम तापमान अररिया में 25.2 डिग्री सेल्सियस देखने को मिला.

आज कैसा रहेगा तापमान
पटना में आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है वहीं अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है. राज्य में मौसम साफ रहेगा. हालांकि बादल आंशिक रूप से छाए रहेंगे. भागलपुर में अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतन तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मुजफ्फरपुर में न्यूनतम 9 डिग्री और अधिकतम 20 डिग्री तापमान रहने की संभावना है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 17, 2022 7:50 AM IST