Bihariganj Vidhan Sabha Chunav Results 2020 Live Updates: बिहारीगंज में पिछड़ गईं शरद की बेटी सुहाषिनी, जदयू आगे

Bihariganj Vidhan Sabha Chunav Results 2020 Live Updates: बिहारीगंज विधानसभा सीट पर कांग्रेस के टिकट पर शरद यादव की बेटी सुहाषिनी यादव जीतेंगा या जदयू के निरंजन मेहता, बस कुछ ही देर में पता चल जाएगा, किसका होगा बिहारीगंज...

Updated: November 10, 2020 1:41 PM IST

By Kajal Kumari

Bihariganj Vidhan Sabha Chunav Results 2020 Live Updates: बिहारीगंज में पिछड़ गईं शरद की बेटी सुहाषिनी, जदयू आगे
bihar assembly election results 2020

Bihariganj Vidhan Sabha Chunav Results 2020 Live Updates: बिहार में किसकी सरकार बनेगी इसका फैसला तो आज शाम तक आएगा. चुनाव परिणाम में इस बार जमुई का बिहारीगंज सीट भी लोगों की नजर में है, क्योंकि इस सीट पर कांग्रेस के टिकट से जदयू नेता रहे शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव और जेडीयू के निरंजन मेहता के बीच कड़ा मुकाबला है. इस मुकाबले में सुहासिनी पिछड़ गई हैं. जदयू ने यहां बढ़त बना रखी है.

बिहारीगंज में भी वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से चल रही है. इस बार सुहाषिनी की जीत होगी या जदयू के निरंजन की, कुछ ही देर में तय हो जाएगा. इस सीट पर चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण में 7 नवम्बर को मतदान हुआ था.

बता दें कि इस सीट पर कुल 58.30 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.  2015 के विधानसभा चुनाव में यहां से जेडीयू के निरंजन कुमार मेहता जीते थे. 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सुभाषिनी यादव और जेडीयू के निरंजन मेहता के बीच कड़ा मुकाबला है. 2015 के विधानसभा चुनाव में यहां से जदयू के निरंजन कुमार मेहता ने भाजपा के रविन्द्र चरण यादव को 29 हजार वोटों से हराया था.

2010 में जेडीयू की रेणु कुमारी यहां से जीती थी. यह सीट 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया आई है. अभी तक इस विधानसभा सीट पर दो बार चुनाव हुए हैं और दोनों बार जेडीयू को ही सफलता मिली है. इस सीट पर जातीय समीकरण की बात करें तो यादव और मुस्लिम वोटरों की संख्या अधिक है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Bihar की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.