Top Recommended Stories

Bihar News: अपनी ही सरकार पर भड़के बीजेपी विधायक, कहा-जदयू-भाजपा संभल जाएं, नहीं तो बुरा होगा

भाजपा के विधायक हरिभूषण सिंह अपनी ही एनडीए सरकार पर भड़क गए हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि बीजेपी जदयू संभल जाएं, नहीं तो बहुत बुरा होगा. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में अफसरशाही नहीं डाकूशाही चल रही है.

Published: March 26, 2022 5:26 PM IST

By Kajal Kumari

Bihar News: अपनी ही सरकार पर भड़के बीजेपी विधायक, कहा-जदयू-भाजपा संभल जाएं, नहीं तो बुरा होगा
bihar bjp mla

Bihar News: बिहार में सत्तारूढ गठबंधन (Bihar NDA) में शामिल भारतीय जनता पार्टी (Bihar BJP) के विधायक ही अब विपक्ष की भाषा बोलने लगे हैं और नीतीश सरकार पर इल्जाम लगाने लगे हैं. भाजपा के विधायक (BJP MLA) हरिभूषण सिंह ने शनिवार को कहा कि राज्य में नीचे के स्तर पर लूट मची है. उन्होंने कहा कि बिहार में अफसरशाही नहीं ‘डाकूशाही’ चल रही है. बिहार विधानसभा परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि विधायकों की ही बात नहीं सुनी जा रही है तो आम जनता का क्या हाल होगा.

भाजपा के विधायक  हरिभूषण सिंह ने अपनी ही सरकार पर भड़क गए और उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा और जदयू चेत जाए नहीं तो इसका परिणाम बहुत बुरा होगा. उन्होंने कहा कि निचले स्तर थाना, प्रखंड में कोई काम नहीं हो रहा है. सरकारी अधिकारी लूटने के अलावा कुछ काम नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस बिना पैसे लिए किसी की नहीं सुनती है.

You may like to read

भाजपा विधायक के इस बयान पर जब कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने भी भाजपा विधायक के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि इसमें कोई गलत बात नहीं कह रहे हैं.

उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी है, जहां जहरीली शराब से मौत होती है, वहां पर एसपी और डीएम जाकर लोगों पर दबाव बनाते हैं कि आप कहिए कि मौत शराब से नहीं बीमारी से मौत हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि राजग की सरकार में प्रशासन के पदाधिकारी अपने आप को ही सरकार समझ रहे हैं.

उन्होंने यहां तक कहा कि अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस पर विचार करना चाहिए, अब अपने ही सहयोगी सवाल उठा रहे हैं. यह बात अब किसी से छिपी नहीं है कि बिहार में अफसरशाही चरम पर है. उन्होंने कहा कि सरकार में विधायकों की आवाज नहीं सुनी जा रही है.

इनपुट-आईएएनएस


Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Bihar की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

?>