
बिहार में BJP विधायक रश्मि वर्मा का इस्तीफा, गोवा में भी निर्दलीय ने छोड़ी विधायकी, कांग्रेस में जाएंगे
बिहार के नरकटिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक रश्मि वर्मा ने विधायकी छोड़ दी है.

नई दिल्ली: बिहार के नरकटिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक रश्मि वर्मा ने विधायकी छोड़ दी है. रश्मि वर्मा ने अपने इस्तीफे में लिखा कि ‘मैं किन्हीं कारणों से बिहार विधानसभा की सदस्यता से स्वेच्छा से त्याग पत्र दे रही हूं. कृपया मेरा त्याग पत्र स्वीकार करने की कृपा करें.’ उन्होंने सिर्फ तीन लाइन में इस्तीफे की बात लिखी. रश्मि वर्मा की विधायकी छोड़ने की चर्चा हो रही है.
Also Read:
वहीं गोवा में भी निर्दलीय विधायक प्रसाद गांवकर ने इस्तीफा दे दिया. निर्दलीय विधायक प्रसाद गांवकर ने चुनाव से करीब एक महीना पहले रविवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस में शामिल होंगे. सांगुम क्षेत्र से विधायक ने अपना इस्तीफा गोवा विधानसभाध्यक्ष को सौंप दिया है. उनके इस्तीफे के साथ ही 40 सदस्यीय सदन में सदस्यों की संख्या घटकर 33 हो गयी है. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. मैं सांगुम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए जल्द ही कांग्रेस पार्टी में शामिल होऊंगा.’’
तटीय राज्य में विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को होने हैं. पिछले पांच साल के दौरान कांग्रेस के कई विधायक सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए और अब कांग्रेस के सिर्फ दो विधायक हैं. इससे पहले कांग्रेस के लुइजिन्हो फलेरियो और रवि नाइक, निर्दलीय विधायक रोहन खुंटे, भाजपा की अलीना सलदान्हा, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के जयेश सालगांवकर और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चर्चिल अलेमाओ विधानसभा से इस्तीफा दे चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें