
बिहार में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रोफेसर की गोली मारकर हत्या, कॉलेज में दिनदहाड़े वारदात
बिहार में बीजेपी प्रवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

BJP Spokesperson Shot Dead: बिहार में बीजेपी प्रवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बीजेपी प्रवक्ता (BJP Spokesperson) को मुंगेर जिले में गोली मार दी गई. गोली मारे जाने के बाद तुरंत ही बीजेपी प्रवक्ता की मौत हो गई. घटना से हड़कंप मच गया है. मामला बिहार के मुंगेर जिले के जमालपुर का है.
Also Read:
- ये देश सिर्फ अडाणी का नहीं, कर्नाटक में बीजेपी का सूपड़ा साफ़ कर देंगे: राहुल गांधी
- कांग्रेस का वादा- मध्य प्रदेश में सरकार बनी तो 500 रुपए में मिलेगा सिलिंडर, महिलाओं को हर माह 1500 रुपए दिए जाएंगे
- कांग्रेस ने कहा- 'सावरकर समझा है क्या... नाम राहुल गांधी है', केंद्रीय मंत्री बोले- हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि...
बीजेपी के राज्य प्रवक्ता प्रोफेसर अफजर शम्शी (Afzar Shamshi) मुंगेर के जमालपुर कॉलेज गये थे. वह कार से उतर कर कॉलेज कार्यालय जा रहे थे. इसी दौरान प्रो. अफजर शम्शी कुछ बदमाशों ने गोली मार दी. बदमाश गोली मारकर फरार हो गये. बीजेपी प्रवक्ता को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने इस घटना को दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाले इलाके में गोली मारी गई. घटना से जमालपुर (Jamalpur) इलाके में ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में सनसनी फ़ैल गई है.
पुलिस ने बताया कि इसी मामले में पुलिस ने एक शख्स को अरेस्ट किया है. घटना की जांच कर और अपराधियों को तलाशा जा रहा है. बीजेपी नेताओं ने बताया कि ये घटना तब हुई जब वह जमालपुर कॉलेज के कार्यालय की ओर जा रहे थे. इसी दौरान उन्हें गोली मारी गई, एक गोली कान के पास फंस गई. उन्हें गंभीर हालत में पटना रिफर किया गया, जहां उनकी मौत हो गई. घटना से बीजेपी नेताओं में रोष व्याप्त है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें