
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
चौथी लहर की आशंकाओं (Fourth Covid Wave) के बीच देश के कई राज्यों में कोरोना (Coronavirus) के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है. बिहार में कोरोना संक्रमितों (Bihar Corona Update) का आंकड़ा एक बार फिर तेजी पकड़ने लगा है. बिहार में बीते 24 घंटों में कोरोना के 133 नए मामले सामने आए. इसके बाद राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 774 पहुंच गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में 133 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. इसमें सबसे अधिक पटना में 80 नए संक्रमितों की पहचान हुई है. गया में भी 11 नए मरीज मिले हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 52 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 774 हो गई है जिसमें अधिकांश लोग होम आइसोलेशन में हैं. राज्य में रविवार को कोरोना के 142 नए मरीजों की पहचान की गई थी.
देश में सोमवार को कोरोना के 17 हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आए. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 17,073 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,34,07,046 हो गई. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 94,420 पर पहुंच गई. आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 21 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,25,020 पर पहुंच गया है.
वहीं, देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 92,576 से बढ़कर 94,420 पर पहुंच गई है, जो कुल मामलों का 0.22 प्रतिशत है. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,844 की बढ़ोतरी हुई है.
(इनपुट: IANS,भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें