
Corona in Bihar: बिहार में एक दिन में मिले 3,048 मरीज, शाहनवाज हुसैन भी संक्रमित
बिहार में कोरोना संक्रमण का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 3,048 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जो इस तीसरी लहर में एक दिन में मिले मामलों में रिकार्ड है.

Corona in Bihar: बिहार में कोरोना संक्रमण का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 3,048 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जो इस तीसरी लहर में एक दिन में मिले मामलों में रिकार्ड है. राज्य में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या अब 8 हजार से ज्यादा पहुंच गई है. राजधानी पटना में शुक्रवार को सबसे अधिक 1,314 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. इस बीच बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन और पशु एवं मत्सय संसाधन मंत्री मुकेश सहनी तथा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
Also Read:
- कोवैक्सीन पर हुए खर्च का ब्यौरा माँगा, दिल्ली हाईकोर्ट ने याचिकाओं में भारत बायोटेक और केंद्र को पक्षकार बनाया
- Corona Virus: तिब्बत में फैला कोरोना वायरस, मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी
- Coronavirus: ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट से संक्रमित मिले 11 अंतरराष्ट्रीय यात्री, स्वास्थ्य मंत्री बोले- सतर्क रहें, घबराएं नहीं
बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के पिछले 24 घंटे में 3048 मामले सामने आए हैं, जबकि इसी दौरान 342 लोग कोरोना संक्रमणमुक्त भी हुए हैं. फिलहाल राज्य में रिकवरी रेट 97.20 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,048 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 8489 तक पहुंच गई है. इस बीच स्वास्थ्य विभाग जांच की गति को तेज करने में जुटा है. पिछले 24 घंटे के दौरान 1 लाख 84 हजार 750 नमूनों की जांच की गई.
शुक्रवार को मिले नए मरीजों में पटना में सबसे अधिक 1,314 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा गया में 293, मुजफ्फरपुर में 130, कटिहार में 99, बेगूसराय में 95, भागलपुर में 62, भोजपुर में 70, दरभंगा में 52, जहानाबाद में 55, मधुबनी में 56, नालंदा में 76, सहरसा में 61, सीतामढ़ी में 67, वैशाली में 72 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अन्य राज्यों के 56 लोग भी संक्रमित पाए गए हैं. इधर, स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 2 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें