Corona Virus in Bihar: बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16 हज़ार पार, इन जिलों का बुरा है हाल

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण गत 24 घंटे में सात और लोगों की मौत हो गई.

Published: July 12, 2020 8:58 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

Corona Virus in Bihar: बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16 हज़ार पार, इन जिलों का बुरा है हाल

पटना: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण गत 24 घंटे में सात और लोगों की मौत हो गई जिन्हें मिलाकर राज्य में इस महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या 125 हो गयी है. वहीं, इस अवधि में कोविड-19 के 1266 नए मरीज सामने आने के साथ राज्य में रविवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,305 हो गयी है . स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान दरभंगा में दो, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पटना एवं सिवान जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण से अबतक जिन 125 लोगों की मौत हुई है उनमें से पटना में 15, भागलपुर एवं दरभंगा के 10-10, समस्तीपुर में सात, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पूर्वी चंपारण, रोहतास एवं सिवान में छह-छह, बेगूसराय एवं सारण में पांच-पांच, भोजपुर, पश्चिम चंपारण एवं वैशाली में चार-चार, गया, जहानाबाद, खगड़िया, नवादा, एवं सीतामढ़ी में तीन-तीन, अररिया, कैमूर, किशनगंज एवं मधुबनी में दो—दो तथा अरवल, औरंगाबाद, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मुंगेर, सहरसा एवं शिवहर जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है.

बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1,266 नए मामले रविवार को सामने आए. इनमें सबसे अधिक पटना में 177 संक्रमित सामने आए. इनके अलावा सिवान में 98, भागलपुर में 81, नालंदा में 78, नवादा एवं बेगूसराय में 76-76, मुजफ्फरपुर में 72, मुंगेर में 61, पश्चिम चंपारण में 54, सारण में 47, कटिहार 46, भोजपुर में 40, वैशाली में 36, गया में 34, लखीसराय एवं रोहतास में 29-29, बक्सर में 27, समस्तीपुर में 24, गोपालगंज में 22, औरंगाबाद में 21, अररिया एवं जहानाबाद में 14-14, पूर्वी चंपारण एवं सीतामढी में 13-13, अरवल, खगड़िया एवं शेखपुरा में 11-11, सुपौल में 10, जमुई में नौ, पूर्णिया में सात, मधेपुरा एवं मधुबनी में छह-छह, सहरसा पांच, बांका में चार तथा शिवहर में तीन मामले प्रकाश में आए हैं.

सामने आए 1,266 नए मामलों में झारखंड के धनवाद एक व्यक्ति भी शामिल है जिसका नमूना गया में एकत्रित किया गया था. बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 1,266 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या 16,305 हो गई है.

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक प्रकाश में आए 16,305 मामलों में पटना के 1,868, भागलपुर के 996, बेगूसराय के 734, मुजफ्फरपुर के 711, सिवान के 661, मधुबनी के 591, मुंगेर के 578, नवादा के 560, नालंदा के 528, गोपालगंज के 449, कटिहार के 455, समस्तीपुर के 453, रोहतास के 445, खगड़िया के 422, गया के 405, दरभंगा के 402, पश्चिम चंपारण के 388, सारण के 377, वैशाली के 376, पूर्णिया के 370, सुपौल के 367, भोजपुर के 339, पूर्वी चंपारण के 335, जहानाबाद के 327, औरंगाबाद के 323, बक्सर के 308, सहरसा के 301, बांका के 299, मधेपुरा के 264, किशनगंज के 229, कैमूर के 222, लखीसराय के 205, शेखपुरा के 204, सीतामढ़ी के 181, अररिया के 180, जमुई के 173, अरवल के 166 तथा शिवहर जिले के 113 मामले शामिल हैं. बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 9,251 नमूनों की जांच की गयी और अब तक कोरोना वायरस संक्रमित 11,953 मरीज ठीक हो चुके हैं.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Bihar की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.