
केरल से बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर, एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशनों पर होगी कोरोना की जांच
केरल से बिहार आ रहे यात्रियों की रेलवे स्टेशनों व एयरपोर्ट पर जांच की जाएगी. साथ ही विशेष कैंप की व्यवस्था की जाएगी.

पटना: केरल में इन दिनों कोरोना विस्फोट देखने को मिल रहा है. ऐसे में केरल से बिहार आने वाले यात्रियों को थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल केरल से बिहार आ रहे यात्रियों की रेलवे स्टेशनों व एयरपोर्ट पर जांच की जाएगी. साथ ही विशेष कैंप की व्यवस्था की जाएगी. यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ. विभा सिंह द्वारा दी गई है.
Also Read:
साथ ही केरल से बिहार आ रहे लोगों की एयरपोर्ट पर एंटीजन किट से जांच की जाएगी. जो यात्री एंटीजन जांच में संक्रमित नहीं पाए जाते हैं उन्हें 3 दिन के भीतर ही आरटीपीसीआर टेस्ट करवानी होगी. वहीं जो लोग संक्रमित पाए जाएंगे उन्हें आईसोलेशन सेंटर भेजकर क्वारंटाइन किया जाएगा. बता दें कि केरल में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इस बीच बिहार के काफी संख्या में लोग केरल में रहते हैं.
ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि बड़ी संख्या में लोग वापसी कर सकते हैं. ऐसे में यात्रियों की कोरोना जांच जरूरी है. बता दें कि ऐसी संभावना जताई जा रही है कि केरल व महाराष्ट्र में एक बार फिर से नाइट कर्फ्यू लागू किया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें