Bihar में 'बागेश्वर बाबा' पर सियासी संग्राम, BJP MP मनोज तिवारी बोले-धीरेंद्र शास्त्री का भव्य स्वागत होगा, विरोध करने वाले मानवता के विरुद्ध

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, जो लोग हिंदू संतों या हमारे सनातन धर्म को बदनाम करने की कोशिश करेंगे, उन्हें परिणाम भुगतना होगा

Published: May 8, 2023 8:06 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

Bihar में 'बागेश्वर बाबा' पर सियासी संग्राम, BJP MP मनोज तिवारी बोले-धीरेंद्र शास्त्री का भव्य स्वागत होगा, विरोध करने वाले मानवता के विरुद्ध
(फाइल फोटो)

Dhirendra Shastri, BIHAR, पटना: भोजपुरी एक्टर -सिंगर से राजनेता बने (Bhojpuri actor-singer-turned-politician) बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (BJP MP Manoj Tiwari) ने आज सोमवार को दो-टूक अंदाज में कहा कि धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) का पटना में भव्य स्वागत किया जाएगा और उनकी यात्रा का विरोध करने वाले मानवता के विरुद्ध हैं. जो लोग हिंदू संतों या हमारे सनातन धर्म को बदनाम करने की कोशिश करेंगे, उन्हें परिणाम भुगतना होगा.

मनोज तिवारी के बयान के बाद बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के पटना आने को लेकर बिहार की सत्तारूढ़ महागठबंधन सरकार के नेताओं और विपक्षी पार्टी भाजपा के बीच जुबानी जंग और तेज हो गयी है. शास्त्री पटना जिले में नौबतपुर के पास पांच दिवसीय ‘हनुमत कथा’ शुरू करेंगे और उनके 13 मई को पटना पहुंचने की उम्मीद है. शास्त्री मध्य प्रदेश के तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम के पीठाधीश हैं.

तिवारी ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ”जो लोग बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री जी के बिहार दौरे का विरोध कर रहे हैं, वे मानवता के विरुद्ध हैं… केवल भारत में ही नहीं बल्कि देश के बाहर भी. उन्होंने कहा कि पटना में बाबा का भव्य स्वागत किया जाएगा और लोगों को धीरेंद्र शास्त्री जी के खिलाफ कोई भी अपमानजनक टिप्पणी करने से बचना चाहिए, वह एक महान संत हैं.

तिवारी ने कहा कि जो लोग हिंदू संतों या हमारे सनातन धर्म को बदनाम करने की कोशिश करेंगे, उन्हें परिणाम भुगतना होगा. धीरेंद्र शास्त्री जी हाल ही में लंदन गए थे और अब प्रवचन के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने की तैयारी कर रहे हैं.

बिहार भाजपा के नेता पटना यात्रा से पहले ही धीरेंद्र शास्त्री को बदनाम करने की कोशिश करने वालों के चेहरे पर कालिख पोतने की धमकी दे चुके हैं. इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि अगर कोई शास्त्री के कार्यक्रम का विरोध करता है तो वे चुप नहीं बैठेंगे.

बता दें कि बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने हाल ही में कहा था कि धीरेंद्र शास्त्री को सांप्रदायिक तनाव भड़काने पर गिरफ्तार किया जाएगा. इससे पहले राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने शास्त्री के दौरे का खुलकर विरोध किया था. धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा था, धर्म को टुकड़ों में बांटने वालों को करारा जवाब मिलेगा. हिन्दू, मुसलमान, सिख, ईसाई आपस में भाई-भाई हैं. बिहार में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी, अगर बाबा बागेश्वर ऐसा करने आ रहे हैं तो बिहार की जनता ऐसा नहीं होने देगी. (भाषा)

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Bihar की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.