Top Recommended Stories

IAF Aircraft Emergency Landing: बिहार में वायुसेना के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, दोनों पायलट सुरक्षित

भारतीय वायु सेना (Indian Air force) के एक हल्के विमान ने तकनीकी खराबी के कारण बिहार के बोधगया में आपात स्थिति में लैंडिंग की.

Published: January 28, 2022 5:17 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

IAF Aircraft Emergency Landing: बिहार में वायुसेना के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, दोनों पायलट सुरक्षित

IAF Aircraft Emergency Landing: भारतीय वायु सेना (Indian Air force) के एक हल्के विमान ने तकनीकी खराबी के कारण बिहार के बोधगया में आपात स्थिति में लैंडिंग की. एक अधिकारी ने बताया कि इसमें सवार एक प्रशिक्षु (ट्रेनी) सहित दो पायलट सुरक्षित हैं. दो सीटों वाले विमान एम-102 का इस्तेमाल गया के वायु सेना स्टेशन द्वारा प्रशिक्षण उद्देश्यों के लिए किया जा रहा है. अधिकारी ने कहा कि दो पायलट थे, जिनमें से एक विमान में प्रशिक्षण ले रहा था, तभी तकनीकी खराबी आ गई.

Also Read:

दोनों पायलट बोधगया थाना क्षेत्र के बगदाहा बेली अहर गांव में कृषि क्षेत्र में विमान को उतारने में कामयाब रहे. प्रशिक्षण शुक्रवार सुबह ओटीए मैदान में शुरू हुआ था, जहां से इसने उड़ान भरी थी. गया शहर के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि दोनों पायलट सुरक्षित हैं और विमान को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. वायुसेना के अधिकारी विमान को अपने एयर बेस पर ले गए हैं.

घटना के बाद वायुसेना के अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और विमान को हटाया. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी जमा हो गए, जिन्होंने इमरजेंसी लैंडिंग के कारण खेतों में फसल को हुए नुकसान के मुआवजे की मांग की है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 28, 2022 5:17 PM IST