Top Recommended Stories

मातम में बदली शादी की खुशियां : मामूली विवाद पर चली गोली, इंजीनियर की मौत

बिहार के भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह की खुशी तब मातम में बदल गई, जब मामूली विवाद में चली गोली एक युवक को जा लगी और उसकी मौत हो गई.

Updated: February 7, 2023 12:15 PM IST

By India.com Hindi News Desk

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

आरा : शादी समारोह में बड़े ही हर्षोल्लास का माहौल होता है. वर और कन्या पक्ष के लोग शादी की खुशी में जमकर नाचते-गाते हैं और एक से बढ़कर एक व्यंजनों का लुत्फ लेते हैं. लेकिन शादी की खुशियों को तब ग्रहण लग जाता है जब कोई अनहोनी हो जाती है. अक्सर यह अनहोनी किसी विवाद या गलती की वजह से होती है.

Also Read:

बिहार के भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह की खुशी तब मातम में बदल गई, जब मामूली विवाद में चली गोली एक युवक को जा लगी और उसकी मौत हो गई. मृतक उत्तर प्रदेश के पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) में रेलवे जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत था और शादी समारोह में शामिल होने आया था.

पुलिस के मुताबिक, मंझौवा गांव निवासी अजय सिंह की बेटी की बारात सोमवार रात पकड़ी गांव में आई थी. बारात में नाच का कार्यक्रम चल रहा था. तभी किसी बात को लेकर लड़की पक्ष और बारातियों के बीच विवाद हो गया. इसी बीच किसी ने गोली चला दी जो अभिषेक को जा लगी.

गोली लगने से अभिषेक वहीं बेसुध गिर गया और बताया जाता है कि आनन-फानन में अभिषेक को यहां के स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

कृष्णागढ के थाना प्रभारी ब्रजेश सिंह ने मंगलवार को बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में कर मामले की छानबीन कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

बताया जाता है कि मृतक की करीब एक साल पहले ही नौकरी लगी थी और इसी साल मई में उसकी शादी होने वाली थी.

इनपुट – आईएएनएस

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 7, 2023 12:07 PM IST

Updated Date: February 7, 2023 12:15 PM IST