
क्या नीतीश कुमार यूपी से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? बीजेपी ने किया कटाक्ष
Nitish Kumar Property: नीतीश कुमार (Nitish Kumar) राजनीतिक दिग्गज हैं और बिहार एक बार फिर बिहार के सीएम बने हैं, लेकिन एक मामले में वह अपने बेटे से भी पीछे रह गए हैं. या कहें कि बेटा उनसे आगे निकल गया है. घोषित की गई संपत्ति के ब्यौरे के अनुसार, नीतीश कुमार का बेटा करोड़पति है. जबकि नीतीश कुमार संपत्ति और नकद कैश के मामले में बिहार सरकार के कई मंत्रियों से भी पीछे हैं.
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सहित उनके मंत्रिमंडल में सहयोगी मंत्रियों ने अपनी संपत्तियों के बारे में घोषणाएं की हैं. इन घोषणाओं पर गौर करें तो मुख्यमंत्री से उनके मंत्रिमंडल के कई सदस्य ज्यादा अमीर हैं. यही नहीं, नीतीश से उनके बेटे निशांत (Son of Nitish Kumar) भी ज्यादा धनवान हैं. साल 2010 में नीतीश सरकार ने सभी मंत्रियों के लिए प्रत्येक साल की पहली तारीख को अपनी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक करना अनिवार्य कर दिया था.
नीतीश कुमार के पास इतनी संपत्ति (Assets of Nitish Kumar)
मंत्रियों द्वारा मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की वेबसाइट में दिए गए अपने संपत्तियों के ब्यौरे के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास फिलहाल 35,885 रुपये नकद के तौर पर हैं. नीतीश के बैंक में करीब 34,000 रुपये जमा हैं. जबकि उनके पुत्र निशांत के पास वर्तमान समय में 28,297 रुपये नकद हैं तथा विभिन्न बैंकों में फिक्सड या जमा के तौर पर एक करोड़ रुपये हैं.
बेटा कई घर का मालिक
इसी तरह मुख्यमंत्री के पास जहां 98 हजार के आभूषण हैं. वहीं, निशांत (Nishant Kumar) 20 लाख से अधिक कीमत के आभूषणों के मालिक हैं. नीतीश दिल्ली के द्वारिका में 1000 वर्ग फीट वाले एक फ्लैट के मालिक हैं. वहीं, उनके बेटे के पास कल्याण बिगहा में कृषि और गैर कृषि योग्य भूमि, बख्तियारपुर और पटना में आवासीय परिसर है.
मंत्रिमंडल में मुकेश सहनी सबसे अमीर
इसके अलावा मुख्यमंत्री से उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी भी उनसे अमीर हैं. मंत्रिमंडल में सबसे अमीर मंत्रियों की सूची में मुकेश सहनी भी शामिल हैं. पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री सहनी के बैंकों में 23 लाख रुपये नकद जमा हैं जबकि उनके शेयर में भी 78 लाख रुपये की ज्यादा राशि लगी हुई है. सहनी के मुंबई में तीन संपत्तियां है, जिनकी कीमत सात करोड़ से ज्यादा की है. सहनी और उनकी पत्नी के पास एक-एक फ्लैट है.
शीला कुमारी करोड़पति
राज्य की परिवहन मंत्री शीला कुमारी के पास कोई वाहन नहीं हैं, जबकि उनके और उनके पति के पास खेती लायक 30 एकड़ जमीन है. इसके अलावा उनके पास तीन करोड़ की कीमत से अधिक के गैर खेती योग्य जमीन भी है. इनके पास दो फ्लैट हैं.
डिप्टी सीएम गाड़ियों के शौक़ीन
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद गाड़ियों के काफी शौकीन हैं. फिलहाल उनके पास चार वाहन हैं. प्रसाद के पास 54 हजार रुपये नकद है जबकि उनकी पत्नी के पास फिलहाल 4 हजार रुपये नकदी है. उपमुख्यमंत्री के पास ढाई लाख रुपये कीमत के आभूषण हैं जबकि उनकी पत्नी के 20 लाख कीमत के आभूषण हैं.
रेणु देवी को आभूषणों का शौक
बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी आभूषणों की शौकीन हैं. इनके पास 150 ग्राम सोना और 70 हजार की चांदी है. रेणु देवी हथियारों की भी शौकीन हैं, इनके पास एक पिस्तौल और राईफल भी है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Bihar की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Enroll for our free updates