
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने बिहार की राजनीति का पारा बढ़ा दिया है. बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav Tweet) ने सोमवार देर शाम ट्वीट कर ऐलान किया कि वह जल्द ही अपना इस्तीफा देंगे.
तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने का काम किया. सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया. जल्द ही पिता से मिलकर अपना इस्तीफा दूंगा.’ मालूम हो कि तेज प्रताप यादव अभी बिहार के हसनपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं.
मैं अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने का काम किया । सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया जल्द अपने पिता से मिलकर अपना इस्तीफा दूंगा ।@laluprasadrjd @RJDforIndia @yadavtejashwi @RabriDeviRJD @MisaBharti @Chiranjeev_INC
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 25, 2022
इससे पहले तेज प्रताप यादव उस समय एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गए जब इफ्तार पार्टी के दिन उन्होंने अपनी मां राबड़ी देवी के घर में एक नहीं, कई लोगों के साथ मारपीट की. रिपोर्ट के अनुसार, RJD के प्रदेश कार्यालय में इस्तीफा देने पहुंचे पार्टी के युवा महानगर अध्यक्ष रामराज यादव ने तेज प्रताप यादव पर गंभीर आरोप लगाए.
उन्होंने आरोप लगाया कि तेज प्रताप यादव ने 10 सर्कुलर रोड पर इफ्तार पार्टी में रामराज यादव को मारा. जब उनसे पूछा गया कि उनकी क्या गलती थी तो उन्होंने कहा कि तुम राजद में हो यही तुम्हारी गलती है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Bihar की और अन्य ताजा-तरीन खबरें