
नीतीश के विधायक के जहरीले बोल-नकली शराब पियो और मरो, अच्छा है, जनसंख्या कम हो जाएगी
जदयू विधायक गोपाल मंडल के विवादास्पद बयान सोशल मीडिया में एक बार फिर से वायरल हो रहा है. अंडरवियर में घूमने वाले गोपाल मंडल ने कहा है कि-जानते नहीं, बिहार में शराबबंदी है, नकली शराब पियो और मरो, कुछ जनसंख्या तो कम होगी.

Liquor Ban In Bihar: अपनी ऊल-जलूल हरकतों और बयानों से सुर्खियों में रहनेवाले जदयू के विधायक गोपाल मंडल ने फिर एक ऐसा ही बयान दे दिया है. शराबबंदी और नकली शराब को दिए गए उनके बयान से एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा हो रही है वहीं उनके बयान को सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे कि हंसें या नाराज हों. अब नकली शराब के बारे में उन्होंने कहा कि ऐसे ही नकली शराब पीते रहोगे तो मरोगे ही, अच्छा है जनसंख्या भी कम हो जाएगी. जदयू विधायक गोपाल मंडल का यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इससे पहले भी ट्रेन में अंडरवियर पहनकर घूमते उनकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं. उसपर उन्होंने कहा था कि मेरा पेट खराब था इसीलिए मैं अंडरवियर पहनकर घूम रहा था.
Also Read:
- बिहार के नालंदा और सासाराम में दो गुटों के झड़प के बाद तनाव, 45 आरोपी गिरफ्तार; धारा 144 लागू
- बिहार के सासाराम में रामनवमी के बाद हिंसक झड़प और पथराव, धारा 144 लागू- पुलिस का फ्लैग मार्च | VIDEO
- बिहारः वाल्मीकि नगर के अस्पताल में कर्मचारी बेड पर सुखा रहे गेहूं, जेडीयू विधायक ने खोली स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल
बता दें कि बिहार में पिछले कुछ दिनों में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई है. गोपाल मंडल ने इसी बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी. लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ कह दिया कि वह वायरल हो रहा है.
उन्होंने कहा कि-” बिहार में बॉर्डर सील कर दिए गए हैं इसलिए कम शराब आ रही है. लेकिन शराब अब खेत के रास्ते से लाई जा रही है. ऐसे में खेत में बनाई हुई नकली शराब कोई पीएगा तो मरेगा ही ना. लोग नकली शराब पी रहे हैं और मर रहे हैं, मरें, तो अच्छा ही है ना जगह भी तो खाली होनी चाहिए. अगर ऐसे ही मरते रहेंगे तो जनसंख्या भी घटेगी. उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मना कर रहे हैं तो फिर आप दारू क्यों पीते हैं? पीते हो तो, मरो. अगर ऐसे ही मरते रहेंगे तो जनसंख्या भी घटेगी.”
तेजस एक्सप्रेस में अंडरवियर में घूमते दिखे थे
सितंबर, 2021 में गोपाल मंडल सुर्खियों में आ गए थे जब उनकी अंडरवियर पहने तस्वीरें सामने आईं थीं. इन तस्वीरों में वह ट्रेन के कोच ए-1 में सफर करते दिखे थे. ट्रेन जब पटना से चली तब तक कपड़े में थे, लेकिन जैसे ही ट्रेन ने कोईलवर पार किया, विधायकजी अंडरवियर और बनियान में आ गए और ट्रेन में घूमने लगे. इस दौरान उन पर यात्रियों से बदसलूकी का भी आरोप लगा था. उनकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं.
इससे पहले उन्होंने उपमुख्यमंत्री को कहा था कि हिंदी में कहता हूं कि तारकिशोर बाबू मैं आपको प्रेम करता हूं और अंग्रेजी में ‘आई लव यू’ बोल रहा हूं.’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें