Top Recommended Stories

Lalu Prasad Yadav Bail: लालू प्रसाद यादव फिलहाल जेल में ही रहेंगे, कोर्ट ने कहा- दो महीने तक दायर न करें याचिका

लालू प्रसाद यादव फिलहाल जेल में ही रहेंगे.

Published: February 19, 2021 4:58 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

Lalu Prasad Yadav
Lalu Prasad Yadav

Lalu Prasad Yadav Bail: लालू प्रसाद यादव फिलहाल जेल में ही रहेंगे. लालू प्रसाद को जमानत नहीं मिली. लालू पिछले करीब 28 महीनों से जेल में बंद हैं. झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand Highcourt) ने उन्हें जमानत नहीं दी है. आज उम्मीद जताई जा रही थी कि लालू प्रसाद यादव को आज बेल मिल जाएगी और वह जेल से बाहर आ जाएंगे. लालू प्रसाद यादव की बेल याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि लालू की सजा अभी आधी पूरी नहीं हुई है, इसमें दो महीने का समय है. आधी सजा पूरी होने से पहले बेल नहीं दी जा सकती है. इसके साथ ही कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी है.

Also Read:

लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने चारा घोटाला (fodder Scam) मामले में करीब 28 महीने से जेल में बंद हैं. कुछ दिन पहले हुई सुनवाई के दौरान झारखंड हाईकोर्ट ने लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav Bail News) की याचिका 19 फरवरी तक टाल दी थी. आज इस पर सुनवाई हुई. और आज भी लालू को जमानत नहीं पाई है. लालू और उनके समर्थकों को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है.

बता दें कि चारा घोटाला मामले में लालू यादव ने जेल में ढाई साल से ज्यादा का वक्त गुजार लिया है. इसी को आधार बनाते हुए लालू यादव के अधिवक्ता की तरफ से हाई कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की गई थी. लालू की जमानत याचिका में ये भी कहा गया था कि उन्होंने आधी सजा पूरी कर ली है और उनका स्वास्थ्य भी अच्छा नहीं रहता है. वो कई तरह की बीमारी आदि से पीड़ित हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 19, 2021 4:58 PM IST