
लालू यादव की बिगड़ी तबियत, AIIMS में शिफ्ट करने की तैयारी शुरू
रांची स्थित रिम्स में लालू प्रसाद यादव का इलाज चल रहा है. लेकिन अब उन्हें दिल्ली के एम्स में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है.

पटना: रांची स्थित रिम्स में लालू प्रसाद यादव का इलाज चल रहा है. लेकिन अब उन्हें दिल्ली के एम्स में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने बताया कि लालू यादव के फेफड़ों में पानी भर जाने के कारण उनका चेहरा सूज गया है, इस कारण उन्हें AIIMS में भर्ती कराया जा सकता है.
Also Read:
- Lands For Jobs Case: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को गिरफ्तारी से राहत, हाई कोर्ट ने समन रद्द करने की मांग खारिज की; CBI के सामने पेश होना होगा
- Video: लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती को बेल पर विधानसभा परिसर में लड्डू बांटने को लेकर RJD-BJP के विधायक भिड़े
- H3N2 से बचने के लिए अपनाएं ये तरीके, डॉ. गुलेरिया की बात मान लेंगे तो बचे रहेंगे
खबरों के मुताबिक लालू यादव के स्वास्थ्य में लगातर गिरावट देखी जा रही है, इन्हीं कारणों से दिल्ली स्थित एम्स में लालू यादव को एडमिट कराए जाने की तैयारियां चल रही हैं. इसके लिए डॉक्टरों के बोर्ड से जो रिपोर्ट मिलेगी, उस रिपोर्ट पर जेल प्रशासन लोअर कोर्ट से अनुमति लेगा.
लोअर कोर्ट से अनुमति मिलते ही लालू यादव को शिफ्ट किया जा सकता है. बता दें कि लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी उनसे मिलने पहुंची हैं. बता दें कि लालू यादव चारा घोटाला मामले में दोषी पाए जाने के बाद से ही रांची की जेल में बंद हैं. वहीं उनका इलाज रिम्स में किया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें