
Lockdown Extension in Bihar: बिहार में 16 दिनों का लॉकडाउन, जानें क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद
कोरोना वायरस के चलते बिहार में एक बार फिर लॉकडाउन कर दिया गया है.

Lockdown in Bihar: कोरोना वायरस के चलते बिहार में एक बार फिर लॉकडाउन कर दिया गया है. 1 अगस्त से 16 अगस्त तक बिहार में लॉकडाउन रहेगा. बिहार सरकार ने इसके लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी है. इसमें पटना से लेकर कस्बों में भी पाबंदियां रहेंगीं.
Also Read:
- Coronavirus Update: देश में पिछले 24 घंटे के दौरान सामने आए 3095 नए मरीज, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए गाइडलाइंस का ऐलान
- लॉकडाउन के 3 साल बाद फिर बढ़ना शुरू हुआ कोरोना संक्रमण, देश में सक्रिय मामले 10 हज़ार के पार; महाराष्ट्र में हालात चिंताजनक
- कोरोना को लेकर यूपी में हाई अलर्ट, सभी जिलों में अस्पताल तैयार रखने के आदेश
ये खुलेगा, ये रहेगा बंद
– आदेश के अनुसार, सड़क यातायात यानी सरकारी यातायात पूरी तरह से रोक दिया गया है. बसें नहीं चलेंगी. ऑटो रिक्शा चलाने पर अनुमति रहेगी. निजी वाहन कार आदि के लिए परमीशन दी गई है. माल वाहनों को भी परमीशन होगी.
– शॉपिंग मॉल बंद रहेंगे. दुकानें और बाज़ार खोलने की अनुमति है, लेकिन इसके लिए नियमों का पालन करना करना होगा.
– निजी दफ्तरों को 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ खोला जा सकता है.
– ज़रूरी सेवाओं जैसे मेडिकल स्टाफ, हॉस्पिटल, मेडिकल स्टोर्स, लैब को खोलने की अनुमति होगी.
– सभी रेस्टोरेंट, ढाबा खुलेंगे, लेकिन सिर्फ होम डिलीवरी की अनुमति होगी.
– स्कूल कॉलेज पहले की तरह बंद रहेंगे. सिनेमा घर बंद रहेंगे.
– कन्टेनमेंट जोन में पूरी तरह से पाबंदियां रहेंगी. इन इलाकों में आने जाने की परमीशन नहीं होगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें