Top Recommended Stories

MLC Election Bihar 2022: JDU, BJP के बीच 24 MLC सीटों का बंटवारा हुआ, RLJP को भी एक सीट

बिहार में विधान परिषद की 24 सीटों के लिए होने वाले चुनाव (MLC Election Bihar) के लिए बीजेपी, जेडीयू और आरएलजेपी (पशुपति पारस) के बीच सीटों का बंटवारा तय हो गया है

Published: January 29, 2022 5:42 PM IST

By Laxmi Narayan Tiwari

MLC Election Bihar, Janata Dal United, JDU, BJP, RLJP, Pashupati Paras, Bihar, Politics, NDA,
( फोटो का प्रतीकात्‍मक उपयोग)

MLC Election Bihar 2022: बिहार में विधान परिषद की 24 सीटों के लिए होने वाले चुनाव (MLC Election Bihar 2022) के लिए बीजेपी, जेडीयू और आरएलजेपी (पशुपति पारस) के बीच सीटों का बंटवारा तय हो गया है. इसमें 24 सीटों में से सबसे अधिक 13 सीटों पर बीजेपी को मिलीं है, जबकि 11 सीटों पर जनता दल यूनाइटेड के उम्‍मीवाद चुनाव लड़ेंगे. एक सीट आरएलजेपी (पशुपति पारस) के हिस्‍से में आई है. यह रिजर्व सीट है.

Also Read:

यह जानकारी बिहार के बीजेपी प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने दी है.

बिहार के भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा, बिहार में एमएलसी चुनाव जनता दल यूनाइटेड (जदयू) 11 सीटों पर, भाजपा 13 सीटों पर और अपने कोटे से आरएलजेपी (पशुपति पारस) को एक सीट देगी. 24 सीटों पर विधान परिषद के चुनाव होने हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 29, 2022 5:42 PM IST