
MLC Election Bihar 2022: JDU, BJP के बीच 24 MLC सीटों का बंटवारा हुआ, RLJP को भी एक सीट
बिहार में विधान परिषद की 24 सीटों के लिए होने वाले चुनाव (MLC Election Bihar) के लिए बीजेपी, जेडीयू और आरएलजेपी (पशुपति पारस) के बीच सीटों का बंटवारा तय हो गया है

MLC Election Bihar 2022: बिहार में विधान परिषद की 24 सीटों के लिए होने वाले चुनाव (MLC Election Bihar 2022) के लिए बीजेपी, जेडीयू और आरएलजेपी (पशुपति पारस) के बीच सीटों का बंटवारा तय हो गया है. इसमें 24 सीटों में से सबसे अधिक 13 सीटों पर बीजेपी को मिलीं है, जबकि 11 सीटों पर जनता दल यूनाइटेड के उम्मीवाद चुनाव लड़ेंगे. एक सीट आरएलजेपी (पशुपति पारस) के हिस्से में आई है. यह रिजर्व सीट है.
Also Read:
- बिहार से लेकर दिल्ली तक लालू यादव परिवार से जुड़े लोगों के ठिकानों पर ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी, बेटी मीसा व तेजस्वी यादव के आवास पर भी तलाशी
- बिहार में सैन्य अभ्यास के दौरान हादसा, तोप का गोला फायरिंग रेंज के बाहर गिरा, 3 की मौत
- माणिक साहा ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, समारोह में शामिल हुए मोदी व शाह
MLC Election Bihar | Janata Dal United (JDU) will contest on 11 seats, BJP on 13 seats and will give one seat to RLJP (Pashupati Paras) from its quota: BJP in-charge for Bihar, Bhupendra Yadav
Legislative Council elections to be held on 24 seats. (File pic) pic.twitter.com/gW4bmeK1Kv — ANI (@ANI) January 29, 2022
यह जानकारी बिहार के बीजेपी प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने दी है.
बिहार के भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा, बिहार में एमएलसी चुनाव जनता दल यूनाइटेड (जदयू) 11 सीटों पर, भाजपा 13 सीटों पर और अपने कोटे से आरएलजेपी (पशुपति पारस) को एक सीट देगी. 24 सीटों पर विधान परिषद के चुनाव होने हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें