बिहार में नीतीश की नई कैबिनेट की पहली बैठक आज, मंत्रियों को मिलेंगे विभाग, नहीं दिखेंगे सुशील मोदी

बिहार में नीतीश सरकार की नई कैबिनेट की आज पहली बैठक होगी जिसमें नए मंत्रियों को विभाग सौंपे जाएंगे. इन सबके बीच अहम बात ये होगी कि इस बार नीतीश के साथ सुशील मोदी नहीं दिखाई देंगे.

Published: November 17, 2020 7:47 AM IST

By Kajal Kumari

Bihar Chief Minister and JD(U) President Nitish Kumar

Bihar News: बिहार में सोमवार को मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार ने सातवीं बार शपथ ली, उनके साथ ही कुल 15 विधायकों ने भी शपथ ली है. बिहार में पहली बार दो डिप्टी सीएम बने हैं. इस तरह से कुल 15 लोग नीतीश के नए  मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं. नीतीश कुमार आज सुबह 11 बजे अपने नए मंत्रियों के साथ कैबिनेट की बैठक करेंगे जिसमें सभी मंत्रियों को उनके कार्यभार सौंपे जाएंगे. नीतीश के कैबिनेट में अभी जदयू से 5, भाजपा से 7 और हम-वीआईपी से एक-एक मंत्री शामिल हैं.

आज सुबह 11 बजे मुख्य सचिवालय स्थित कैबिनेट कक्ष में नीतीश कैबिनेट की ये महत्वपूर्ण बैठक होनी है. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जाएंगे. बिहार में 23 नवंबर को राज्य विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा और इसी दिन नवनिर्वाचित विधायकों को नए स्पीकर सदस्यता की शपथ दिलवाएंगे.

पटना में सोमवार की शाम नीतीश कुमार ने सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर सत्ता की बागडोर संभाली. राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार के अलावा चौदह मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. नीतीश सरकार में मंगल पांडेय, विजेंद्र यादव को छोड़कर लगभग सभी नए चेहरे हैं. सरकार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंद किशोर यादव विधानसभा के नए अध्यक्ष होंगे.

बिहार में पहली बार दो उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं और पहली बार ही किसी महिला को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. ये दोनों भाजपा के निर्वाचित विधायक थे जिन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. वहीं नीतीश कुमार की पिछली हर बार सरकार में साथी बने सुशील कुमार मोदी को इस बार उपमुख्यमंत्री नहीं बनाया गया है. उन्हें भाजपा कोई अहम जिम्मेदारी देनेवाली है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Bihar की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.