
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
राष्ट्रपति ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार की गैरमौजूदगी ने राज्य का सियासी तापमान बढ़ा दिया है. विपक्ष दलों ने इस मामले पर सवाल दागते हुए बीजेपी और जेडीयू के बीच बढ़ रही तनातनी की ओर संकेत किए हैं वहीं जेडीयू की तरफ से ऐसी अटकलों को खारिज कर दिया. इसके अलावा सूत्रों के जरिए जानकारी मिल रही है कि नीतीश कुमार अस्वस्थ होने के चलते कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके.
राष्ट्रीय जनता दल के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार के राष्ट्रपति शपथ ग्रहण के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा और जदयू में क्या चल रहा,समझ से बाहर है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब बीजेपी के साथ पहले की तरह सहज नहीं है. उन्होंने तंजात्मक लहजे में कहा कि शपथ ग्रहण में नहीं शामिल होने की वजह तो वही दोनों जानें.
राजद की ओर से उठाए गए सवाल का जदयू ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि जब जनता दल यूनाइटेड ने राष्ट्रपति पद के चुनावों में द्रौपदी मुर्मू को समर्थन दिया था इसके आगे के सवाल का कोई औचित्य ही नहीं है. उन्होंने कहा कि इसमें नाराजगी की बात ढूंढने का कोई मतलब नहीं है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश, समारोह में क्यों नहीं शामिल हुए इसकी सही जानकारी सीएम हाउस से ही बार आएगी. राजनीतिक बयानबाजी के बीच में सीएम हाउस के सूत्रों ने बताया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबियत ठीक नहीं है.