
Nitish Kumar-Prashant Kishor: पीके से मुलाकात के बाद गरमाई राजनीति, तो क्या अब सीएम नीतीश लड़ेंगे राष्ट्रपति चुनाव, जानिए
प्रशांत किशोर और नीतीश कुमार की मुलाकात के बाद एक बार फिर से राजनीतिक अटकलबाजी तेज है. इससे पहले पीके ने तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव से मुलाकात की थी. जिसके बाद तीसरा फ्रंट बनाने की कवायद तेज हो गई है और सीएम नीतीश के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की बात कही जा रही है.

Bihar News: बिहार में एक बार फिर भाजपा-जदयू के रिश्ते को लेकर अटकलबाजी का बाजार गर्म है. इस बीच ये खबर मिल रही है कि क्या बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रपति का चुनाव लड़ सकते हैं? मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक गैर कांग्रेस विपक्षी पार्टियां इसी रणनीति पर काम कर रही हैं और कहा जा रहा है कि तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने ये पहल शुरू की है और इसके पीछे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर यानी पीके का दिमाग चल रहा है. तेलंगाना के चुनाव में प्रशांत किशोर की टीम इस बार केसीआर की पार्टी टीआरएस के लिए काम करेगी. इसी महीने केसीआर और पीके की मुलाकात हैदराबाद में हुई, इसके बाद नीतीश और प्रशांत किशोर पटना में डिनर पर मिले, जिसके बाद अटकलबाजी का बाजार गर्म है.
Also Read:
नीतीश की चुप्पी, गरमाई बिहार की राजनीति
नीतीश कुमार राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इस बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन इस खबर के बाद बिहार की राजनीति में उथल-पुथल शुरू हो गई है. बता दें कि प्रदेश में एनडीए गठबंधन की सरकार है, लेकिन कई मुद्दों पर भाजपा और जदयू में तनातनी जारी है. खासकर, जातिगत जनगणना को लेकर जेडीयू और बीजेपी में तनातनी जारी है. नीतीश जहां इस मुद्दे को लेकर मुखर हैं तो वहीं राजद इस मुद्दे पर नीतीश के साथ है. नीतीश कुमार ने भी इस बारे में अबतक कुछ भी नहीं कहा है.
इससे पहले तेजस्वी यादव और के चंद्रशेखर राव के बीच भी मुलाकात हो चुकी है और इसके बाद पीके की भी चंद्रशेखर राव से लंबी मुलाकात चली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन मुलाकातों में विपक्ष नीतीश को राष्ट्रपति चुनाव में उतारने का मन बना चुका है. इससे पिछले ही हफ़्ते के चंद्रशेखर राव ने मुंबई जाकर एनसीपी नेता शरद पवार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात की थी.
थर्ड फ्रंट की सुगबुगाहट तेज
विपक्षी नेताओं की इन मुलाकातों के बीच खबर ये है कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा तेज है और भाजपा-कांग्रेस के खिलाफ थर्ड फ्रंट बनाने की कोशिश हो रही है और राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए नीतीश कुमार के नाम पर सहमति भी बनती दिख रही है. इन बातों-मुलाकातों के बाद बनने वाले इस थर्ड फ्रंट में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी जोड़ने की तैयारी चल रही है और कुछ और क्षेत्रीय दलों को भी इस अभियान से जोड़ने पर काम चल रहा है. कहा जा रहा है कि इस थर्ड फ्रंट की रणनीति ये है कि बीजेपी के खिलाफ ऐसा मजबूत उम्मीदवार खड़ा किया जाए जिसे कांग्रेस भी समर्थन देने को मजबूर हो जाए.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें