Top Recommended Stories

नीतीश कुमार ने विपक्ष की ओर से राष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार होने के सवाल पर दिया ये जवाब

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर चल रही सियासी चर्चाओं के बीच भागलपुर में इस पर मीडियाकर्मियों के पूछे गए सवाल पर जवाब दिया है

Published: February 22, 2022 9:28 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

Presidential candidate, President, Bihar, JD-U, Nitish Kumar, Bhagalpur, Politics,
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर चल रही सियासी चर्चाओं के बीच भागलपुर में इस पर मीडियाकर्मियों के पूछे गए सवाल पर जवाब दिया है.

Nitish Kumar,Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आज मंगलवार को विपक्ष की ओर से उम्मीदवार (Presidential candidate by the Opposition) बनाए जाने को लेकर चल रही सियासी चर्चाओं के बीच भागलपुर में मीडियाकर्मियों के पूछे गए सवाल पर जवाब दिया है. राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) में विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर चल रही अटकलों के बारे में पूछे जाने पर नीतीश कुमार ने कहा, ”मेरे दिमाग में ऐसा कोई विचार नहीं है.” राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिरे से इनकार दिया. उन्होंने कहा कि ऐसी बातों में कोई दम नहीं. ऐसा मेरे दिमाग में कोई आइडिया भी नहीं.

Also Read:

बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता  आज अपने समाज सुधार अभियान के लिए भागलपुर पहुंचे. इस दौरान मीडियाकर्मियों ने जब राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की ओर से उम्मीदवार होने की चर्चा बारे में पूछा तो नीतीश कुमार ने ऐसी किसी चर्चा से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मुझे ऐसे किसी बात की जानकारी नहीं है. ऐसी बातों में कोई दम नहीं है. ऐसा मेरे दिमाग में कोई आइडिया भी नहीं है.

बता दें कि आज कई मीडिया खबरों में मुख्यमंत्री और प्रशांत किशोर की हाल में दिल्ली में हुई मुलाकात को इसी से जोड़ कर देख रहे हैं. मीडिया आई खबरों के मुताबिक, प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के दौरान उनके सामने इसका प्रस्ताव रखा है. प्रशांत किशोर राष्ट्रपति पद के लिए नीतीश कुमार की उम्मीदवारी चाहते हैं और नीतीश के समर्थन के लिए दूसरे दलों के नेताओं से भी संपर्क साधा है.

चर्चाओं में कहा जा रहा है कि प्रशांत किशोर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने का इन नेताओं को सुझाव दिया है. मीडिया में तो यहां तक सरगर्मियां फैलीं कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एनसीपी नेता शरद पवार से भी प्रशांत किशोर इस मामले पर मिल चुके हैं. (इनपुट: एनएनआई-आईएएनएस)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 22, 2022 9:28 PM IST