
नीतीश कुमार ने विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होने के सवाल पर दिया ये जवाब
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर चल रही सियासी चर्चाओं के बीच भागलपुर में इस पर मीडियाकर्मियों के पूछे गए सवाल पर जवाब दिया है

Nitish Kumar,Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आज मंगलवार को विपक्ष की ओर से उम्मीदवार (Presidential candidate by the Opposition) बनाए जाने को लेकर चल रही सियासी चर्चाओं के बीच भागलपुर में मीडियाकर्मियों के पूछे गए सवाल पर जवाब दिया है. राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) में विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर चल रही अटकलों के बारे में पूछे जाने पर नीतीश कुमार ने कहा, ”मेरे दिमाग में ऐसा कोई विचार नहीं है.” राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिरे से इनकार दिया. उन्होंने कहा कि ऐसी बातों में कोई दम नहीं. ऐसा मेरे दिमाग में कोई आइडिया भी नहीं.
Also Read:
- Patna Mahavir Temple: पटना में रामलला को लगाया जाएगा 20 हजार किलो लड्डू का भोग, वीडियो में देखें कैसे तैयार होता है भोग | Watch Video
- Land For Jobs Scam: CBI ने कोर्ट से कहा, लालू यादव समेत सभी के खिलाफ तीन सप्ताह में दायर करेंगे पूरक आरोपपत्र
- नीतीश कुमार बोले-राहुल गांधी को अयोग्य ठहराए जाने के मामले पर कोई कमेंट नहीं करूंगा
#WATCH | Bhagalpur: On being asked about speculations that he can be made the Presidential candidate by the Opposition, Bihar CM and JD(U) leader Nitish Kumar says, “I have no idea like that in my mind.” pic.twitter.com/Jkj8X7ptnL
— ANI (@ANI) February 22, 2022
बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता आज अपने समाज सुधार अभियान के लिए भागलपुर पहुंचे. इस दौरान मीडियाकर्मियों ने जब राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की ओर से उम्मीदवार होने की चर्चा बारे में पूछा तो नीतीश कुमार ने ऐसी किसी चर्चा से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मुझे ऐसे किसी बात की जानकारी नहीं है. ऐसी बातों में कोई दम नहीं है. ऐसा मेरे दिमाग में कोई आइडिया भी नहीं है.
बता दें कि आज कई मीडिया खबरों में मुख्यमंत्री और प्रशांत किशोर की हाल में दिल्ली में हुई मुलाकात को इसी से जोड़ कर देख रहे हैं. मीडिया आई खबरों के मुताबिक, प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के दौरान उनके सामने इसका प्रस्ताव रखा है. प्रशांत किशोर राष्ट्रपति पद के लिए नीतीश कुमार की उम्मीदवारी चाहते हैं और नीतीश के समर्थन के लिए दूसरे दलों के नेताओं से भी संपर्क साधा है.
चर्चाओं में कहा जा रहा है कि प्रशांत किशोर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने का इन नेताओं को सुझाव दिया है. मीडिया में तो यहां तक सरगर्मियां फैलीं कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एनसीपी नेता शरद पवार से भी प्रशांत किशोर इस मामले पर मिल चुके हैं. (इनपुट: एनएनआई-आईएएनएस)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें